Electric Vintage Car: अब जल्द बैटरी से चलेंगी विटेंज कारें, बैटरी खत्म होने से पहले आएगा अलर्ट मैसेज, जानें क्या होंगे फीचर्स

Electric Vintage Car । समय के साथ बदलाव होना स्वाभाविक है। ऐसे में खनिज संसाधनों के अनुचित उपयोग के कारण पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है और पेट्रोल और डीजल के कारण होने वाले प्रदूषण के चलते दुनियाभर के पर्यावरणविद् चिंतित है। ऐसे में Electric Vehicles की सफलता ने एक उम्मीद की किरण दिखाई है। दुनियाभर में कई पर्यावरणविद्, संस्था और सरकारों ग्रीन एनर्जी की  दिशा में काम कर रही है। अब सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे सच्चिदानंद उपाध्याय ई-विंटेज कार भी सड़क पर उतारने जा रहे हैं। सच्चिदानंद उपाध्याय ने ग्रीन एनर्जी की दिशा में काम करते हुए साल 1998 में लॉर्ड्स मार्क कंपनी की शुरुआत की थी। फिलहाल इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है। फार्मा, स्वास्थ्य, ऊर्जा उत्पाद बनाने के साथ ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट के लिए काम करने वाली लॉर्ड्स मार्क कंपनी इलेक्ट्रिक विंटेज कार में काम कर रही है। कंपनी ने  अरुणाचल प्रदेश. उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और अन्य कई राज्यों में सोलर स्ट्रीट लाइट के निर्माण का कार्य किया है। लॉर्ड्स मार्क कंपनी ने ही INS विक्रमादित्य में सोलर लाइट लगाने का काम किया है।

ऐसे आया इलेक्ट्रिक विंटेज कार बनाने का आइडिया

आपको बता दें कि लार्ड्स मार्क कंपनी Battery Storage System (BSS) बनाने का कार्य करती थी। इस बैटरी का उपयोग ग्रिड से ऊर्जा को स्टोर कर आवश्यकता पड़ने पर कभी भी किया जा सकता है। खासतौर पर यह तब अधिक कारगर होता है, जब बिजली कटौती हो। सच्चिदानंद उपाध्याय का कहना है कि जब BSS बैटरी को विकसित किया जा रहा था, तभी उन्हें इलेक्ट्रिक Vintage Car बनाने का विचार आया। उन्होंने बताया कि जब वे यूरोप के दौरे पर थे तो उस दौरान वे कई प्रदर्शनियों का दौरा भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि  Electric Vehicles को लेकर दुनिया भर में कई काम हो रहे हैं और जल्द ही इसमें और अधिक तकनीक प्रगति भी देखने को मिलेगी।

Battery Swapping Station की खासियत

अब उनकी कंपनी लॉर्ड्स ऑटोमेटिव दिसम्बर 2021 तक भारत में Electric Bike लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह बाइक हाइ स्पीड मॉडल के रूप में होगी। Electric Vehicles में रेन्ज की समस्या को देखते हुए कंपनी Battery Swapping Station भी विकसित किए हैं। कंपनी के मुताबिक यह स्टेशन साल के अन्त तक लॉन्च किया जा सकता है। यह स्टेशन GPS से लैस होंगे। इससे ड्राइवर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। यदि बैटरी का चार्ज खत्म होने वाला है तो इसके बारे में ग्राहक को उनके वाहन के बची हुए चार्ज की जानकारी भी तुरंत एक Application के जरिए दी जाएगी। कंपनी ने इस ऐप को VMS, Battery Swapping system और GPS से जोड़ा है, जो ग्राहक को हर बात की जानकारी देने में सक्षम होगा।

Battery Swapping Station बनाने की योजना

कंपनी आगामी वर्ष में कम से कम 500 Battery Swapping Station बनाने की योजना बना रहा है। इनमें 200 गैर GPS और बाकी 300 GPS होंगे। कंपनी का मानना है कि वे एक कॉमन सॉल्यूशन देने का प्रयास करेंगे, जिससे Battery Swapping Station पर इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक रिक्शा चार्ज किए जा सकते हैं। इसका ट्रायल इंदौर के एक डीलर को दिया जा चुका है, जो सफल रहा है।

इलेक्ट्रिक विंटेज कार

लॉर्ड्स ऑटोमेटिव कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक Vintage Car का निर्माण किया है। इस कार को कंपनी के नाम से पेटेंट कराया गया है। कंपनी से इसे अगले साल के शुरूआती महीने में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस मॉडल में Detachable और Fixed Roof जैसे विकल्प भी दिए जाएंगे। कार को 6-8 सीटर जैसे विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की इलेक्ट्रिक विंटेज कार मे खासतौर पर एलॉय व्हील्स जैसे बिट्स और साउंड सिस्टम के साथ ही एक लेदर डैशबोर्ड भी होगा।

Battery Swapping Station के बाद EV चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी लक्ष्य

कंपनी का लक्ष्य बैटरी स्वेपिंग स्टेशन बनाने का ही नहीं बल्कि ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी है। कंपनी सिर्फ अपने EV वाहनों के निर्माण तक ही सीमित नहीं है। कंपनी लैड एसिड और लिथियम-आयन फास्फेट बैटरी पैक बनाने की दिशा में भी काम हो रहा है। कंपनी आने वाले समय में अपने EV Charging Station लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी शानदार रेंज के साथ अपनी विंटेज कार को लॉन्च करेगी, जिन्हें दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों होटलों और रिसॉर्ट्स में लगाने की योजना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*