LML Electric Scooter Bike And Cycle: एलएमएल की भारत में वापसी, इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकल से उठाया पर्दा , देखें तस्वीरें

LML Electric Scooter Bike And Cycle In India। देश में 90 के दशक में सबसे चर्चित ब्रांड LML ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में वापसी कर ली है। LML कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल भी लॉन्च कर दी है। LML ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल, जहां इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट में है, वहीं LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ LML मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक आने वाले समय में बाजार में धूम मचा सकती है। कंपनी LML ने वर्तमान में इन तीनों इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। आइए जानते हैं LML के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे विस्तार से –

lml electric scooter and bike in india, LML की भारत में हुई वापसी, पेश किए  इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकल, देखें फोटो और फीचर्स - lml comeback in  india with orion electric

अनुवांशिक भी हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, बच्चों में इन संकेतों को समझें

LML Electric Bike

भारतीय बाजार में LML की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल LML मूनशॉट अनोखे डिजाइन वाला उत्पाद होगा, जो KTM बाइक्स से प्रेरित है। इस बाइक में LED हेडलैंप, फ्रंट बीक, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, अपराइट हैंडलबार, बेंच स्टाइल सीट जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक बाइक केवल थ्रॉटल और पेडल असिस्ट जैसे राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च की गई है। साथ ही USD फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी मिलेगा। मूनशॉट Bike को स्वैप वाली बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

LML unveiled three electric scooter concept in India - the Star, Moonshot  and Orion

जानें क्या है Nazca Lines, जिनके रहस्य आज भी है अनसुलझे

LML Electric Scooter

LML Star Electric Scooter के लुक और फीचर्स बेहद खास है, इसमें एप्रन माउंटेड LED हेडलैंप, LED डीआरएल, साइड पैनल और पूरी तरह से अलग डिजाइन का टेललैंप मिलेगा। इसे अपग्रेड करने का भी प्लान है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। LML Electric Scooter में स्वाइपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। बैटरी रेंज और गति के मामले में LML Electric Scooter काफी ताकतवर होगा।

LML makes an electric comeback, unveils Moonshot, Star, Orion EVs in India:  Check here | Electric Vehicles News | Zee News

LML Electric Cycle

LML ने ओरियन Electric Cycle से भी पर्दा उठा दिया है और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में इनबिल्ट जीपीएस, स्मार्ट स्टोरेज पॉकेट्स, गोप्रो माउंट्स और स्मार्ट टेलीमैटिक्स के साथ IP67 रेटेड बैटरी पैक मिलेगा। लुक्स और फीचर्स के मामले में LML Orion काफी शानदार होगी।

पहले इलेक्ट्रिक हवाई जहाज ने भरी उड़ान, जानें क्या है इसकी खासियत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*