
सोनल चौरे Volvo EX-90 Electric Car । लग्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार EX-90 के बारे में खुलासा कर दिया है। यह कार दमदार पावर पैक के साथ ADAS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की जा रही है और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
Volvo EX-90 की डिजाइन में ये खास बात
Volvo EX-90 कार के डिजाइन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। यह कार इसके बेस मॉडल XC90 की तरह ही है, लेकिन कई फीचर्स इसे खास बनाते हैं। कार में एलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन देने के साथ, लोअर फ्रंट बंपर, क्रोम एम्बेलिशमेंट, नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ ही बैक साइड में एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेल लाइट्स के साथ डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स दिया गया है।
Depression in Women: सांवली महिलाएं होती है ज्यादा डिप्रेशन की शिकार
Volvo EX-90 में पावर पैक
Volvo EX-90 इलेक्ट्रिक कार में 111kWh के बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग किया गया है। यह 496 hp की अधिकतम पावर और 910 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। फुल चार्ज पर इसकी ड्राइव रेंज 483 किलोमीटर तक की है। वहीं कार में प्रीमियम केबिन के साथ-साथ, डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए गए हैं।
High Cholesterol Risk: कोलेस्ट्रॉल कम करने के पिएं ये आयुर्वेदिक ड्रिंक
सुरक्षा के लिहाज से खास है Volvo EX-90
Volvo EX-90 में पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए एयरबैग और AI-आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं LiDAR-आधारित सेंसर टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया है, जो 250 m दूर तक की वस्तु को पहचानकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कार खुद ही रूक जाएगी।
Volvo EX-90 की कीमत
वॉल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 70 लाख से 90 लाख रुपए के बीच हो सकती है। देश में Volvo EX-90 इलेक्ट्रिक कार की टक्कर मर्सिडीज बेंज जीएलएस एक्स 5, रेंज रोवर वेलर और ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी कारों से हो सकती है।
Lack of Sleep Effect on Health: पर्याप्त नींद नहीं लेने से हो सकते हैं कई बीमारियों के शिकार
Leave a Reply