
Trigo BX4 Electric bike। इलेक्ट्रिक बाइक की दौड़ में कई कंपनियां अपनी बेहतरीन ईवी बाइक लाने की जद्दोजहद में हैं। इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और कीमत ग्राहकों की सुविधा अनुसार हो इस बात का भी कंपनियां पूरा ध्यान रखकर अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही हैं। बेंगलुरु स्थित स्टार्ट अप कंपनी iGowise Mobility जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। जिसे आसान पार्किंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में-
Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक
बेंगलुरु स्थित स्टार्ट अप कंपनी iGowise Mobility ने जानकारी दी है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को 26 जनवरी, 2023 तक पेश किया जाएगा। इस बाइक को कंपनी ने इस तरह से डिज़ाइन किया है कि इसे कहीं भी बड़ी आसानी से पार्क किया जा सकता है। Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात करें तो इसकी सिंगल टाइम चार्ज पर रेंज 145 किमी. होगी और इसकी टॉप स्पीड 75 किमी. प्रति घंटा होगी।
तीन वेरिएंट में होगी यह बाइक
इलेक्ट्रिक बाइकiGowise Trigo BX4 को सिंगल बैटरी साइज के साथ तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.2 लाख रुपये होगी। कंपनी के मुताबिक पहले 5000 ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी, फ्री एक्सेसरीज, गारंटीड रीसेल/बाय-बैक ऑप्शन जैसी कई सुविधाओं का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।
क्या है इसकी खासियत
Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत की बात करें तो इसमें कम स्पीड पर सेल्फ-स्टेबलाइजेशन मिलती है और हाई स्पीड में बेहतर स्थिरता और गतिशीलता के लिए इसमें इंटेलिजेंट ऑटो-स्विवलिंग फीचर मिलता है।
फीचर्स
यह इलेक्ट्रिकत बाइक 6-इंच के स्मार्ट डिस्प्ले और इंटेलिजेंट स्मार्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस होगी। यही नहीं इसमें 15 Amps हाइपर-फास्ट ऑनबोर्ड चार्जर भी मिलेगा, जिसे किसी भी पोर्ट में प्लग के जरिए बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि इसके चार्जिंग टाइम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Svitch LITE XE : 80 Km रेंज देती है ये फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें भारत में क्या है कीमत
Leave a Reply