
LML Star Electric Scooter। पर्यावरण प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण की ओर ऑटोमोबाइल कंपनियों फोकस कर रही हैं। जहां एक ओर प्रदूषण पर नियंत्रण में इससे फायदा होगा वहीं लोगों को पेट्रोल और डीज़ल के महंगे दामों की मार से भी छुटकारा मिल सकेगा और साथ ही पेट्रोल गाड़ियों की मेंटेनेंस जैसे लॉन्ग टाइम खर्चे भी नहीं झेलना होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर है और इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में LML टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
LML कंपनी ने पेश की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
टू-व्हीलर वाहन निर्माता एलएमएल (LML) कंपनी कुछ ही महीने पहले भारतीय बाज़ार में फिर से वापसी कर चुकी है। यह अपने तीन नए Electric Two Wheeler लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। वहीं अब कंपनी द्वारा घोषणा की गई है कि उन्होंने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को LML Star नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करने के लिए इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। हालांकि इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात है कि यहLML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आसान यात्रा अनुभव, एक असाधारण स्पोर्टी राइडिंग, एडजस्टेबल सिटिंग, एक इंटरैक्टिव स्क्रीन, एक फोटोसेंसेटिव हेडलैंप और मजबूत डिजाइन के साथ आएगा। इसी के साथ स्कूटर में 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Svitch LITE XE : 80 Km रेंज देती है ये फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें भारत में क्या है कीमत
LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए किसी भी तरह की राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। एलएमएल के एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया बताते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह होगी कि यह अधिक रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
हाइपर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी कंपनी
कंपनी के द्वारा इसके अलावा LML Orion इलेक्ट्रिक बाइक और Mooshot भी लॉन्च करने की तैयारी है। मूनशॉट हाइपर मोड के साथ आती है। यह कहीं ज्यादा तेजी से शून्य से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के द्वारा सिर्फ इस बात की ही पुष्टि की गई है कि ईवी एक पोर्टेबल बैटरी, फ्लाई-बाय-वायर तकनीक और पेडल असिस्ट के साथ आएगी. यह सभी मौसमों में सेफ्टी के साथ IP67-रेटेड बैटरी, कंट्रोल के लिए हैप्टिक फीडबैक और उन लोगों के लिए एक इन-बिल्ट जीपीएस के साथ आता है जो अक्सर लंबी राइड करते हैं।
Leave a Reply