Electric Vehicle से जुड़ी ये 4 आशंकाएं, जिनकी सच्चाई आप जरूर जानना चाहेंगे

Electric Vehicle knowledge । बीते एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति बाजार में अच्छा रुझान देखने को मिला है। इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ Electric Car और Bike खरीदने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि Electric Vehicle इंडस्ट्री कई तरह की शंकाओं का भी सामना कर रही है। ग्राहकों के मन में अभी भी कई तरह के सवाल हैं, जिसका निराकरण जब तक नहीं होगा, तब तक Electric Vehicle मार्केट के प्रति भरोसा पैदा नहीं होगा। आज भी कई ऐसे लोग हैं जो Electric Vehicle को सीमित क्षमता वाले वाहन के रूप में और पेट्रोल डीजल वाहनों की तुलना में शहर के अंदर सामान्य उपयोग वाले वाहन के रूप में करते हैं। इससे जुड़ी शंकाओं को जब तक दूर नहीं किया जाएगा, तब तक भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ना काफी मुश्किल होगा। आइए यहां जानते हैं Electric Vehicle से जुड़े हुए कुछ मिथक और वास्तविकता के बारे में –

Electric Vehicle धीमी चाल से चलते हैं क्या?

अगर आपने अपने घरों के आसपास चलने वाले Electric Vehicle को काफी धीमी गति से चलते हुए देखकर यह सोच रहे हैं कि Electric कार या बाइक का पिकअप अच्छा नहीं होता है और ये काफी धीमी गति से चलते हैं तो ऐसा सोचना गलत हो सकता है। फिलहाल बाजार में ऐसी कार की भरमार है, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकें। Hyundai Kona Electric 167 किमी/घंटे की रफ्तार तक भाग सकती है।

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

वहीं दूसरी ओर इसी टक्कर में Tata Nexon EV है, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। ये हाईस्पीड वाली Electric Car भारत में लॉन्च भी हो चुकी है, वहीं ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो टेस्ला कंपनी के मॉडल-3 के वेरिएंट्स 160 से 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं।

इसके अलावा जगुआर पेस 200 किमी प्रति घंटे और मर्सिडीज-बेंज इक्यूसी 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। ऐसे में Electric Vehicle के प्रति यह शंका रखना कि इनकी स्पीड काफी धीमी होती है, सरासर गलत व भ्रामक जानकारी है।

एक बार कितनी लंबी तय कर सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स? 

Electric Vehicle को लेकर लोगों के मन में दूसरी आशंका यह है कि आखिर इलेक्ट्रिक कार या बाइक एक बार में ज्यादा से ज्यादा कितनी दूरी तय कर सकते हैं। कई लोगों के मन में यह शंका रहती है कि Electric Vehicle यदि ज्यादा नहीं चल पाए या बीच रास्ते में बैटरी जवाब दे जाए तो क्या करेंगे।

दरअसल भारतीय बाजार में ही कई ऐसी Electric Car लॉन्च हो चुकी है, जिसकी रेंज 300 किमी के करीब है। Tata Nexon EV एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किमी, Tata Tigor EV 300 किमी की रेंज दे सकती है। इसके अलावा टेस्ला मॉडल-3 लॉन्ग की रेंज 563 किमी है। इसके अलावा केंद्र सरकार देश के सभी हाईवे पर 25 किमी की दूरी पर चार्जिंग स्टेशन लगा रही है और इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है।

कई नेशनल हाईवे पर तो चार्जिंग स्टेशन ने काम करना भी शुरू कर दिया है। देश में कुल मिलाकर अभी तक 427 चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं। जिनमें से 77 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर हैं। यानी लंबी दूरी के सफर के दौरान यदि रास्ते में यदि बैटरी जवाब दे जाए तो आसानी से बैटरी चार्ज भी की जा सकती है।

बैटरी चार्ज नहीं लगेगा ज्यादा समय? 

Electric Vehicle को लेकर तीसरी सबसे बड़ी आशंका यह है कि इनमें उपयोग में आने वाली बैटरी को चार्ज करने में काफी समय लगता है, लेकिन पेट्रोल व डीजल गाड़ियों में इस तरह की समस्या नहीं रहती है। Electric Vehicle की बैटरी को चार्ज करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा यह भी आशंका है कि यदि लंबी दूरी के यात्रा के दौरान बैटरी चार्ज करनी पड़ी तो लंबे समय तक चार्जिंग स्टेशन पर बैठना पड़ेगा।

आपको बता दें कि सभी नेशनल हाईवे पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। Fast Charging Station से बैटरी 30 मिनट से एक घंटे के बीच चार्ज हो जाती है। यही कारण है कि ऐसे चार्जिंग स्टेशन पर रेस्टोरेंट आदि की सुविधा दी गई है, ताकि यात्री इस दौरान कुछ देर के लिए आराम कर सके।

इसके अलावा आने वाले कुछ समय में बैटरी स्वैप करने की भी सुविधा शुरू हो जाएगी। ऐसे में आप अपने Electric Vehicle की बैटरी 10 मिनट के भीतर बदल सकेंगे। चार्जिंग स्टेशन पर फुल चार्ज बैटरी से अपनी कार की बैटरी बदलकर आगे सफर पर निकल सकते हैं।

Best Low Price Electric Cycle: ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, जो सिंगल चार्ज में 100 किमी से ज्यादा रेंज

क्या सच में बहुत ज्यादा महंगे है Electric Vehicle?

Electric Vehicle की खरीदी को लेकर ग्राहक इसलिए भी संकोच कर रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत फिलहाल बहुत ज्यादा लग रही है। लेकिन पारंपरिक वाहनों से इसकी तुलना की जाए तो Electric Vehicle को खरीदना मौजूदा कीमतों में भी फायदे का सौदा साबित होगा।

120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 300 किमी की रेंज वाली Tata Tigor EV XE वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस फिलहाल  12.6 लाख रुपए है। ऐसे में अगर आप इस Electric Car की बैटरी पर कंपनियों द्वारा ईंधन लागत, रखरखाव लागत, लंबी अवधि के प्रस्तावों का मूल्यांकन करेंगे तो Electric Vehicle खरीदना फायदे का सौदा साबित होता है। दरअसल पेट्रोल डीजल कारें प्रति किलोमीटर खर्च 6 से 7 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं Electric Vehicle पर प्रति किमी खर्च 1 रुपए के आसपास आ रहा है।

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*