अनुवांशिक भी हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, बच्चों में इन संकेतों को समझें

www.evhints.com

Cholesterol के खतरे

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का होना जरूरी है, लेकिन बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है।

www.evhints.com

हार्ट अटैक का खतरा

कई लोगों में अनुवांशिक तौर पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हो सकता है, जिससे खून की धमनियों में ब्लॉकेज होने का खतरा बढ़ जाता है।

www.evhints.com

हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया

बच्चों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हो तो इस बीमारी को फैमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया कहा जाता है। ऐसे में बचपन में ही हार्ट अटैक का खतरा रहता है

www.evhints.com

हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया के कारण

माता या पिता में से किसी एक को यह बीमारी होती है, जिससे बच्चों में जन्म के साथ हृदय रोग हो जाता है।

www.evhints.com

हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया के लक्षण

बच्चों के हाथ और पैर की नसें मोटी और सख्त होने लगती है। आंखों में पुतली के चारों ओर सफेद छल्ला बन जाता है।

www.evhints.com

हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया का इलाज

हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया के लक्षण 20 साल से कम उम्र के बच्चों में दिखाई देते हैं। ऐसे बच्चों को फास्ट फूड बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए।

www.evhints.com

इन चीजों का सेवन ज्यादा करें

इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को फल और हरी सब्जियां ज्यादा खाना चाहिए। सैचुरेटेड फैट से भी बचना चाहिए।

www.evhints.com