Electric Three Wheeler HiLoad EV: देश का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 151 KM

Electric Three Wheeler HiLoad EV । देश में अप्रैल माह के बाद Electric Vehicles की लॉन्चिंग और बिक्री में तेजी आई है और यही कारण है कि दीपावली के अवसर पर कई कंपनियां अब अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने में जुटी है। हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी Euler Motors ने अपना पहला इलेक्ट्रिक कार्गो Three Wheeler HiLoad EV (हाईलोड ईवी) लॉन्च कर दिया है। छोटे दुकानदारों के लिए यह इलेक्ट्रिक Three Wheeler काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस कार्गो Three Wheeler का काफी दमदार बनाया गया है, ताकि सामान ढोने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

HiLoad EV कार्गो के खास फीचर्स

Euler Motors कंपनी ने दावा किया है कि HiLoad EV (हाईलोड ईवी) देश में 3W कार्गो सेगमेंट (आईसीई सहित) में यह सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता वाला कार्गो वाहन है। HiLoad EV में 12.4 kWh की पावर वाली बैटरी लगाई गई है। इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि एक बार चार्ज करने पर यह कार्गो इलेक्ट्रिक Three Wheeler 151 किमी तक चल सकता है।

EV Charging Station Policy: आधी कीमत पर जमीन दे रही सरकार, जानिए किस राज्य में क्या योजना

भारत के सड़कों के लिए बेहतर है HiLoad EV 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता को लेकर कई विशेषज्ञ आशंका जताते हैं लेकिन बीते अप्रैल माह से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी ने सभी को हैरान कर दिया है। देश में सड़कों की बेहतर स्थिति नहीं होने के कारण कई लोगों को आशंका है कि भारत में Electric Vehicles सफल नहीं हो पाएंगे, लेकिन HiLoad EV जैसे इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों को ऐसे तैयार किया गया है कि वे कच्चे रास्तों पर भी आसानी से चलने में सक्षम होंगे।

HiLoad EV में है लिक्विड कूलिंग तकनीक

Euler Motors कंपनी ने कहा है कि भारत की सड़कों की स्थिति को देखते हुए HiLoad EV में बैटरी पैक एक इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ दिया गया है, जो वाहनों को ग्रेडिएंट पर कुशलता से चलाने में मदद करता है। इस कारण से बैटरी लाइक भी लंबी चलेगी। HiLoad EV की IP67 प्रमाणित बैटरी जलभराव की स्थिति में भी हाई एंड परफॉर्मेंस और एफिशियंट ऑपरेशन में मदद करेगी।

HiLoad EV में 200 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक

कंपनी ने बताया है कि HiLoad EV देश का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक Three Wheeler है, जिसमें बेहतर स्टॉपिंग दूरी और गतिशीलता के लिए 200 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक है। साथ ही मोटर 88.55 Nm का पीक टॉर्क और 10.96 kW का मैक्सिमम पावर जनरेट करती है। HiLoad EV में ऑन-रोड ऑपरेशन के लिए बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, अधिक गति और उच्च एक्सलरेशन मिलता है। इसके अलावा HiLoad EV Three Wheeler में ड्राइवर के आराम के लिए खास ध्यान दिया गया है।

Honda Electric Scooter: होंडा भी लाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, Bajaj Chetak, Ola और Tvs iQube से होगा मुकाबला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*