
Top Electric Bicycle in India। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण बीते 6 माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 15 गुना की तेजी देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक कार और बाइक की कीमत अभी बहुत ज्यादा होने के कारण लोग इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना भी पसंद कर रहे हैं। Electric Bicycle जहां कम कीमत में मिल जाती है, वहीं इसका रखरखाव भी काफी कम करना होता है और जल्द चार्ज भी हो जाती है। आज हम आपको देश से Top Electric Bicycle के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो इन दिनों ट्रेंड में है और यूजर्स द्वारा काफी पसंद की जा रही है, ये सभी Electric Bicycle देश में 21000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीदी जा सकती है और अधिकतम कीमत करीब 1.30 लाख रुपए तक है –
Lectro EzephyrT X 700C SS
– देश की ख्यात साइकिल निर्माता कंपनी Hero Cycles ने ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया है।
– इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro सीरीज एक बेहतरीन Electric Cycle है।
– Lectro Ezephyr TX 700C SS ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है, जो अपनी दिनचर्या में साइकिल को शामिल करना चाहते हैं।
– इस साइकिल की शुरुआती कीमत सिर्फ 21000 रुपए है।
– Lectro E-Zephyr TX 700C चार मोड Pedal, Cruise, Pedelec और Throttle में उपलब्ध है।
– Lectro E-Zephyr TX 700C एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 30 किमी तक चल सकती है, हालांकि बीच-बीच में यदि थोड़ा पैडल भी चला लिए जाएं तो यह साइकिल 40 से 45 किमी तक चल सकती है।
– Lectro E-Zephyr TX 700C साइकिल अधिकतम 25 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है।
– कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि Lectro E-Zephyr TX 700C साइकिल की बैटरी करीब 3 साल तक बेहतर सर्विस देगी।
Ola के बाद Detel ने भी लांच की E-Bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 60 किमी, जानें Details
नेक्सजू मोबिलिटी ने लॉन्च की Rompus प्लस
– पुणे स्थित Nexzu Mobility कंपनी एक नया स्टार्टअप है, जिसे अतुल्य मित्तल ने साल 2015 में शुरू किया था। इस कंपनी ने Rompus प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है।
– Nexzu Mobility कंपनी का पहले नाम Avan Motors (अवान मोटर्स) नाम था, जो कि ई-साइकिल और ई-स्कूटर बेचता है।
– Nexzu Mobility कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल Rompus+ और Roadlark फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है। स्टाइलिश लुक वाली Rompus+ इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 31,980 रुपए है। जबकि ज्यादा रेंज वाली Roadlark की कीमत 42,317 रुपए है।
– कंपनी के फाउंडर अतुल्य बताते हैं कि 10 रुपये के चार्ज के खर्च पर हमारी साइकिल 150 किमी की रेंज देती है।
EVTRIC Rise: सिंगल चार्ज पर 110 किमी. की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स होंगे खास
TRIAD E5 Electric Bicycle
– इस इलेक्ट्रिक साइकिल में रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी लगाई गई है, जो 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है।
– कंपनी का दावा है कि बैटरी की रेंज करीब 30 किलोमीटर है, जबकि पैडल मोड में 50 किलोमीटर की रेंज देती है।
Toutche Electric Heileo M100
– Toutche Electric Heileo M100 साइकिल फिलहाल 49,900 रुपये में उपलब्ध है।
– इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 10.4Ah, 36V Li-Ion डिटैचेबल बैटरी लगाई गई है, जो 60 किमी पेडल असिस्ट रेंज और थ्रॉटल पर 50 किमी की रेंज देती है।
EMotorad EMX
– यह इलेक्ट्रिक साइकिल वजन में काफी हल्की है, जिसमें कई आरामदायक फीचर्स दिए गए हैं।
– EMX में 10.4Ah लिथियम-आयन डिटैचेबल बैटरी लगाई गई है, जिसे कहीं भी निकालकर चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।
– यह साइकिल पेडल असिस्ट का उपयोग करके 65 किमी तक की रेंज देती है, वहीं थ्रॉटल मोड में 50 किमी की रेंज देती है।
EVTRIC Rise: सिंगल चार्ज पर 110 किमी. की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स होंगे खास
Hero Lectro EHX20
– Hero साइकिल्स ने अपनी Lectro रेंज के तहत EHX20 लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल में डिटैचेबल बैटरी और मिड-माउंटेन मोटर लगी है, जो Yamaha से सोर्स है।
– कंपनी का दावा है कि साइकिल में बैटरी का वजन 2 किलो से भी कम है और इसे सिर्फ 3 से 5 घंटे में चार्ज की जा सकती है।
– इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी फुल चार्ज होने पर 80 किमी की रेंज देती है।
– इस साइकिल में एक डिजिटल डिस्प्ले भी है, जो उपयोगी जानकारी देता है, जैसे रेंज, बैटरी प्रतिशत और मोड आदि।
Leave a Reply