Upcoming Electric Scooter: शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa भी कतार में

Upcoming Electric Scooter। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हो रही है और पिछला साल इस सेगमेंट के लिए काफी अच्छा रहा, जहां ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी जैसी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारे। अब इस साल हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, होंडा और यामाहा जैसी लोकप्रिय दोपहिया कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही TVS और Ather Energy बेहतर बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने जा रही है। इन सबके साथ ही नई ईवी कंपनियां भी इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश कर सकती हैं। आइए जानते हैं नए साल में क्या नया आने वाला है?

हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने जा रहा है, जिसमें कम कीमत में ज्यादा बैटरी रेंज होगी। इसकी एक झलक पिछले साल भी देखने को मिली है. पिछले साल, हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान स्थित ईवी निर्माता गोगोरो के साथ हाथ मिलाया था और दोनों संयुक्त रूप से भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने भी पूर्व में एथर एनर्जी में 400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

क्या होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक आएगी?

 

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa का इस साल एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी हो सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार बैटरी रेंज के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है। आने वाले समय में TVS Motor Company TVS Creon नाम का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करने जा रही है, जो एक बार चार्ज करने पर 100km तक चल सकेगा।

अपकमिंग सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक

 

इन सबके साथ ही Suzuki इस साल अपने प्रीमियम स्कूटर Suzuki Burgman का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Suzuki Burgman Electric भी पेश कर सकती है। इस स्कूटर को 4जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी बैटरी रेंज भी 100 किमी तक हो सकती है। Yamaha इसी साल भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर सकती है. साथ ही Ather Energy इस साल भारत में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*