Top Electric Scooter in India: भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, जानिए इनकी कीमत और खासियत

Top Electric Scooter in India।भारत में Electric vehicles की बिक्री बढ़ रही है। भविष्य में पेट्रोल गाड़ियों के बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़को पर अधिक नजर आएंगी। वर्तमान में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में लॉन्च करने का कार्य शुरू कर दिया है। बात करें इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो हाल ही में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऐसी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो काफी अच्छा रिस्पांस दे रही हैं। जानते हैं इन सबसे लोकप्रिय Electric Scooter के बारे में-

Ampere Zeal इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Zeal काफी पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इसमें 1200 W का मोटर दिया गया है और साथ ही इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को चार्ज होने लगभग 5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इसकी रेंज की बात करें तो इसे सिंगल टाइम चार्ज करते हैं तो यह 80 किमी. की राइडिंग रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी. प्रति घंटा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। Ampere Zeal इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिसमें एक वेरिएंट Zeal EX और दूसरा वेरिएंट Zeal STD है। इनकी कीमत 65000 रुपए से लेकर 72500 रुपए है।

Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Okinawa Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

Okinawa Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर रेंज देने के साथ आता है। इसमें 800W  का मोटर दिया गया है। इसी के साथ इसमें 1.74 लिथियम-आयन बैटरी भी मिलती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे कम समय यानि मात्र 3 घंटे का ही समय लगता है। Okinawa Ridge+ को सिंगल चार्ज करने पर 85 किमी. की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी. प्रति घंटा है। Okinawa Ridge+ एक वेरिएंट और दो कलर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम आता है। इसके अलावा Okinawa Ridge+ में बिना चाबी के चलाने वाला सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म और e-ABS और Find My Scooter जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 66122 रुपए है।

Hero Electric Optima E2 इलेक्ट्रकि स्कूटर

Hero Electric Optima E2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वेरिएंट और 4 रंगों रेड, ग्रे, ब्लू और व्हाइट के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट को City Speed (HX) और दूसरे को Comfort Speed (LX) नाम दिया है। इसके बेस वेरिएंट में लेड एसिड बैटरी और टॉप वेरिएंट में लिथियम आयन बैटरी मिलती है। इन दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है। बात करें इनकी रेंज की तो इसका लेड एसिड बैटरी की सिंगल चार्ज से 50 किमी. की रेंज मिलती है वहीं इसके लिथियम आयन बैटरी की सिंगल चार्ज पर राइडिंग  रेंज 85 किमी. मिलती है। इनकी टॉप स्पीड 70 किमी. प्रति घंटा है। इसके लेड एसिड बैटरी को चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता है वहीं इसकी लिथियम-आयन बैटरी को चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। इसके लेड एसिड बैटरी वेरिएंट की कीमत 51576 और इसके लिथिमय-आयन बैटरी वेरिएंट की कीमत 61119 रुपए है। इसके HX वेरिएंट और LX वेरिएंट दोनों ही लुक में समान ही दिखते हैं। दोनों में ही हैलोजन हेडलाइट, एप्रन माउंटेड फ्रंट ब्लिंकर और एक बड़ी आरामदायक सीट भी दी गई है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर भी शामिल है।

Electric Vehicle Sales in India: कुल वाहनों में 2 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री, क्या बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप?

Bajaj Chetak EV इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak EV अच्छी रेंज के साथ उपलब्ध है जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट और 6 रंगों के साथ बाजार में पेश किया है। इसका एक वेरिएंट Chetak Premium और दूसरा वेरिएंट Chetak Urbane है। Bajaj Chetak EV में 3800 पॉवर देने वाला मोटर है। इसमें 3kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगेगा। इसके दोनों ही वेरिएंट की सिंगल टाइम चार्ज पर राइडिंग रेंज 8  इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, रिवर्स असिस्ट मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और ऑनबोर्ड इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (IBMS) जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें डिजिटल ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें दो ड्राइव मोड-स्पोर्ट और इको भी मिलते हैं  बात करें इनके दोनों वेरिएंट की कीमत की तो Chetak Premium की एक्स-शोरूम कीमत 137845 और Chetak Urbane की एक्स-शोरूम कीमत 138992 है।

Electric Scooter Under 50000: ये हैं ज्यादा रेंज वाले ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से भी कम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*