Upcoming Electric Car: भारत में एमजी मोटर्स लॉन्च करेगी Tata tigor EV के मुकाबले किफायती इलेक्ट्रिक कार

Upcoming Electric Car।इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई बिक्री से अब कंपनियां अपना पूरा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण की ओर कर रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में बिक्री करने अब कई कंपनियां आ रही हैं। इन्ही में से एक कंपनी एमजी मोटर्स है जो Tata Tigor EV के टक्कर में अपनी ईवी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा टिगोर ईवी की तरह भी यह कार किफायती होगी। आइए जानते हैं एम जी मोटर्स की इस कार के बारे में-

एमजी मोटर्स भारत में उतारेगी यह कार

पिछले एक-दो साल में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से विस्तार हुआ है और अब मुकाबला 10 लाख रुपये से कम में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर देखने को मिल सकता है। दरअसल, MG Motors भारत के लिए एक नई EV कार की प्लानिंग कर रही है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम हो सकती है. यह एक छोटी हैचबैक कार होगी। यह कार टाटा टिगोर ईवी को टक्कर देगी, क्योंकि यह एक किफायती सेगमेंट की ईवी कार है और टाटा मोटर्स के पास भारत में सबसे ज्यादा ईवी हैं और लोकप्रियता भी हासिल कर रही है। आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को MG ने अपनी एक कार का अनावरण किया है, जो 2022 MG ZS EV कार (2022 MG Zs EV) है। इस कार में कंपनी ने कई बेहतर फीचर्स और ज्यादा ड्राइविंग रेंज जैसे फीचर्स दिए हैं।

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

MG Motors कंपनी की योजना

एमजी मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों में अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रांड के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके लिए वह 50 करोड़ डॉलर की प्राइवेट इक्विटी बनाने पर काम कर रहे हैं। बता दें कि MG अगले साल की पहली तिमाही यानी 2023 में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली EV कार लॉन्च कर सकती है।

10-15 लाख रुपए में तैयार हो रही है ईवी कार

ब्रिटिश कार निर्माता पहले ही जानकारी दे चुकी है कि वह 10-15 लाख रुपये की कीमत के साथ एक नया इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर रही है। इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी के मुताबिक इस कार का मुकाबला Tata Nexon EV से होगा।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

Eco Friendly व्हीकल बनाने की योजना

एमजी मोटर्स पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की एक पूरी नई रेंज तैयार करने की योजना बना रही है। इसमें छोटी हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा एक डी सेगमेंट की इलेक्ट्रिकSUV कार तैयार कर रही है।

एक विशेष प्लेटफॉर्म का उपयोग

MG Motors का स्वामित्व SAIC के पास है, जो एक प्रमुख चीनी कार निर्माता है। इसमें कंपनी के E 230 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जो कई खूबियों के साथ आता है। इसमें टू डोर ईवी भी तैयार की जा सकती है।

Top Electric Scooter in India: भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, जानिए इनकी कीमत और खासियत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*