
Low Budget Electric Scooter । पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत के कारण अब इलेक्ट्रक गाड़ियां लोगों की पहली पसन्द बन गई हैं, लेकिन Electric Vehicles को लेकर लोगों में अब भी कई सवाल बने हुए हैं कि क्या इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में अच्छी रेंज दे पाएंगी और क्या यह आम आदमी के बजट में आ पाएगी। यदि कुछ ऐसे ही सवाल आपके मन में भी है तो चिंता न करें क्यों हम यहां आपको बता रहे रहे हैं कुछ ऐसे Low Budget Electric Scooter के बारे में, जो 1 लाख रुपए से कम कीमत में आते हैं और पेट्रोल डीजल गाड़ियों की तुलना में काफी किफायती साबित हो सकते हैं। यदि आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ऐसे कई Electric Scooter फिलहाल बाजार में लॉन्च हो चुके हैं, जो आपके बजट में शामिल हो सकते हैं –
Bajaj Chetak Electric Scooter
भारत की सबसे जानी मानी कंपनी बजाज ने जनवरी 2020 में अपनी एक Electric Scooter लॉन्च कर चुकी है, जिसका नाम कंपनी ने Bajaj Chetak ही दिया है। इस Electric Scooter की खासियत यह है कि यह दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम के साथ लॉन्च की गई है। इसके प्रीमियम मॉडल की बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है, वहीं अर्बन में रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। दोनों वेरिएंट की तुलना की जाए तो कॉस्मेटिक का ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा। इसकी बुकिंग 2000 रुपए के टोकन के साथ बेंगलुरु और पुणे में शुरू हो चुकी थी। वहीं Bajaj Chetak डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट में फ्लेयर्ड बॉडी पैनल हैं। इसमें हेडलैंप और टर्न सिग्नल में LED यूनिट दी गई है। इसमें इन्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल हैं। इसमें 4.08 kW ब्रशलैस डीसी मोटर दी गई है, जो अधिकतम 16 Nm का टार्क जनरेट करती है। इसी के साथ इसमें 60.3Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस स्कूटर को ईको मोड, स्पोर्ट मोड भी दिए गए हैं। Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को पारंपरिक घरेलू सॉकेट के साथ चार्ज किया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज पर 95 किमी. की रेंज देती है। इस Electric Scooter की एक्स शो-रूम कीमत 1 लाख रुपए से 1.15 लाख रुपए तक है।
Hero Electric Photon Electric Scooter
Corbett 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Boom मोटर्स कंपनी ने हाल ही में अपनी Corbett Electric Scooter दो वेरिएंट के साथ लॉन्च की है, एक Corbett 14 और दूसरा Corbett 14 EX। इसके फीचर्स की बात करें तो इनमें 30 लीटर का अंडरस्टीट स्टोरेज मिलता है, साथ ही इसमें LED लाइटिंग, एंटी थेफ्ट लॉक और एक्सीडेंटल डिक्टेशन भी मिलता है। इसका बेस वेरिएंट Corbett 14 में 3kWh की मोटर दी गई है, जो 2.3kWh की बैटरी से जुड़ा है। Corbett 14 बेस वेरिएंट 65 किमी. से 100 किमी. की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। इसका दूसरा वेरिएंट Corbett 14 EX में 4.6 kWh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 4kW मोटर दी गई है। Corbett 14 EX 75 किमी. की टॉप स्पीड देता है। राइडिंग रेंज की बात करें तो यह सिंगल टाइम फुल चार्ज पर 200 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी को 2 से 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
Leave a Reply