Categories: Electric Bike

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

Low Price Electric Bikes। कंपनियां अपने कस्टमर्स की मांग के अनुसार ही गाड़ियों का प्रोडक्शन करती हैं। फिलहाल पेट्रोल गाड़ियों के बजाए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड कर रहे हैं। अच्छी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही लोग अपने बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी तलाश में हैं। कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भारत में Electric Vehicles को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी Electric Bikes के बारे में, जो कम कीमत में होने के साथ-साथ अच्छी रेंज दे रही हैं –  

Odyssey Evoque इलेक्ट्रिक बाइक

 

Odyssey Evoque सिर्फ एक वेरिएंट के साथ 5 कलर्स में उपलब्ध है। यह बाइक 4.2 सेकंड में 0-50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 4.3 kWh का मोटर है, जो 3000 W का पॉवर जनरेट करता है। इसके अलावा इसकी बैटरी को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लग सकता है। Odyssey Evoque सिंगल चार्ज पर अधिकतम 140 किमी. की रेंज देती है।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

Odyssey Evoque के खास फीचर्स

Odyssey Evoque में इवोकिस फुल LED लाइटिंग, एंटी थेफ्ट लॉक, की-लैस ऐंट्री और म्यूजिक सिस्टम जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Odyssey Evoque में 4 मोड- City Drive, Parking, Sports और Reverse आदि हैं। इसमें फुल फेयरिंग डिज़ाइन, फेयरिंग इटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और स्प्लिट स्टाइल सीट जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं। सीट की ऊंचाई 750 मिमी. है। साथ में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ मिलते हैं। राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपए है। 

 

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक

 

भारत में पहली इलेक्ट्रिक बाइक हैं, जो अच्छी रेंज देने में सक्षम है और बाजार में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध है। Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किमी. की रेंज देती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी. प्रति घंटा है। 

Top Range Car on Single Charge: सिंगल चार्ज पर बढ़िया रेंज देंगी ये कारें, जानिए टॉप इलेक्ट्रिक कारों की कीमत

Revolt RV 400 में 3 मोड जैसे कई फीचर्स के साथ

Revolt RV 400 में 3 मोड दिए गए हैं- Eco, Normal और Sport। कंपनी का दावा है कि Revolt RV 400 की बैटरी को 4.5 घंटे में चार्ज किया जाता है। कंपनी यह भी दावा करती है कि Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को 100 किमी. चलाने पर सिर्फ 9 रुपए का खर्च आएगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 90799 रुपए है।

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक

Joy e-bike Monster सिंगल चार्ज पर 75 किमी. की अधिकतम रेंज देने में सक्षम है। यह एक वेरिएंट के साथ ही 2 कलर्स (ब्लैक और रेड) में उपलब्ध है। Joy e-bike Monster मोटर से 250 लॉट की पॉवर जनरेट करता है। इसमें 250 W का ब्रेशलेस मोटर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 72V/32Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने में 4 से 4.5 घंटे का समय लगेगा। यह काफी हल्के वजन के साथ भी मिलती है। इसका वजन 75 किग्रा. है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है।

Joy e-bike Monster को चलाने में आएगा नाम मात्र का खर्च

Joy e-bike Monster को एक किमी चलाने पर मात्र 24 पैसे का ही खर्च आएगा, जो पेट्रोल गाड़ी की तुलना में काफी कम है। यानि अगर आप लंबे सफर जैसे 280 किमी. की दूरी तय करते हैं तो इतने में आपको सिर्फ 70 रुपए का खर्च आएगा। Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 14 इंच के व्हील और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 98666 रुपए है। 

Electric Car Charging App: इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चार्ज करना है तो अपने मोबाइल में जरूर रखें ये मोबाइल एप

Recent Posts

International Clean Air Day: स्वच्छता में अव्वल इंदौर वायु गुणवत्ता सुधार में ऐसे बना सिरमौर

International Clean Air Day WRI के एक सर्वे में भाग लेने वाले 77 फीसदी उद्योगों… Read More

9 months ago

Bindii Benefits: कांटेदार गोखरू कई बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

Bindii Benefits गोखरू जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करने से हृदय संबंधित कई बीमारियां भी दूर हो… Read More

9 months ago

Bilberry Benefits: मोतियाबिंद से बचाने का घरेलू नुस्खा, जानिए इसके गुणों के बारे में

Bilberry Benefits मसूड़ों में सूजन होने पर बिलबेरी का पौधा बेहद कारगर औषधि है। इससे… Read More

9 months ago

Birch Benefits: बर्च न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकता है, इन रोगों को भी भगाता है दूर

Birch Benefits बर्च औषधि का इस्तेमाल आर्थराइटिस की बीमारी, नींद न आने की समस्या, लाल… Read More

9 months ago

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन B-12 की कमी है तो हो सकती है ये शारीरिक समस्याएं

Vitamin B12 Deficiency विटामिन B-12 का सामान्य स्तर शरीर के लिए आवश्यक है, लेकिन यदि… Read More

9 months ago