Electric Car In India:यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 58 पैसे में चलेगी 1 किमी., जानिए इसकी कीमत

Electric Car In India। पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन से लोगों का खर्चा काफी कम आने के साथ ही कई न्यू टेक्नॉलॉजी भी देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक वाहन लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। ऑटोमोबाईल सेक्टर की कई नामी कंपनियों ने अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश किए हैं। इन सभी कंपनियों में आज काफी प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस ओर हाल ही में उतारी गई टाटा की Tata Nexon Ev काफी पसंद की जा रही है जो काफी अच्छा रिस्पांस दे रही है। आइए जानते हैं इस कार की अन्य खासियत के बारे में-

Tata Nexon EV की टॉप स्पीड

Tata Nexon EV कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।इसी के साथ इसमें एक मैग्नेट AC मोटर भी मिलती है जो 245 Nm का टार्क जनरेट करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार IP67 प्रमाणित 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है।

Top Electric Scooter in India: भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, जानिए इनकी कीमत और खासियत

Tata Nexon EV कार की रेंज

इस कार को आप फास्ट चार्जर से 1 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं अगर आप घर के चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV 312 किमी तक चल सकती है।

Tata Nexon EV की यह कीमत होगी प्रति किमी. 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी, यानी अगर बिजली की दर 6 रुपये प्रति यूनिट है तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 181.2 रुपये खर्च होंगे और फिर यह 312 किमी तक चलेगा. इस तरह इसकी कीमत 58 पैसे प्रति किलोमीटर है। कहा जा सकता है कि कार को 1000 किमी तक चलाने में 580 रुपए बिजली खर्च होगी।कंपनी की इस कार की शुरुआती कीमत 14,24,000 रुपये है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन कार चलाने और लेने के बाद ही इसकी खासियत का पता लगाया जा सकता है।

Cheapest Electric Car in India: भारत में फिलहाल ये इलेक्ट्रिक कार हैं सबसे सस्ती, जानिए कीमत और फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*