
Largest EV Charging Station।दिनों दिन बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री से अब चार्जिंग स्टेशन की जरुरत बढ़ गई है। आने वाले समय में अब पेट्रोल पंप की बजाए चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता सबसे अधिक होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए अब भारत में जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अब चार्जिंग स्टेशन ढ़ूंढ़ने की जरुरत नही होगी। चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता को देखते हुए हरियाणा के गुरूग्राम में देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। जानते हैं कि यह चार्जिंग स्टेशन किन तरह की चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा-
हरियाणा के गुरुग्राम में बना यह चार्जिंग स्टेशन
यह चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-86 में बनाया गया है। यहां कुल 121 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाए गए हैं, जिनमें से 75 एसी चार्जर, 25 डीसी चार्जर और 21 हाइब्रिड चार्जर हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। इस ईवी चार्जिंग स्टेशन पर 24 घंटे में 1000 वाहन चार्ज किए जा सकते हैं। इसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर शहर के कदम में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
NCR में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में इजाफा हुआ है। इसके लिए सरकारें लगातार प्रोत्साहित भी कर रही हैं। यह चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-86 में बना है, इसमें कुल 121 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगे हैं जिनमें 75 AC Charger, 25 DC Charger और 21 Hybrid Charger हैं।
काफी कम समय में बनाए गए चार्जिंग स्टेशन
NHEV के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा के मुताबिक इस चार्जिंग स्टेशन को 30 दिन से भी कम समय में बनाया गया है, जो एक रिकॉर्ड है। नोएडा में दो बड़े चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जयपुर-आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाने की योजना है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की क्षमता
कल से नया चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही देश के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम में बन गए हैं। यह सेक्टर 52 में स्थित चार्जिंग स्टेशन से भी बड़ा है। बता दें कि इसी साल जनवरी में शहर के सेक्टर 52 में 100 चार्जिंग प्वाइंट वाला चार्जिंग स्टेशन खोला गया था। यह चार्जिंग स्टेशन एक दिन में 575 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Leave a Reply