
Upcoming Electric Bike। भारत अब Electric Vehicle की दौड़ में भी पीछे नहीं है। कई बड़ी कंपनियां भारत में आकर अपनी शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री कर रही हैं। यहीं नहीं इसी सेंगमेंट में कई भारतीय कंपनियां भी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। इसी दिशा में ग्राहकों की डिमांड के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों में फीचर्स और डिज़ाइन जैसे सभी बातों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चाहे अच्छी रेंज की बात हो चाहे अच्छे लुक की हो या चाहे नई तकनीक की, हर तरह से अच्छे इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड हर किसी की होगी। इन सभी बातों का ख्याल रखते हुए कंपनी Oben Electric अपनी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है-
कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक बाइक की मांग को देखते हुए अब Oben Electric के द्वारा 15 मार्च को पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल Oben Rorr लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। Oben Rorr मोटरसाइकल की सभी डिटेल्स इसके लॉन्च होने से पहले ही सामने आ गई हैं। बता दें इस ओबेन इलेक्ट्रिक कंपनी की स्थापना 2020 में हुई थी।
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और स्पीड
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) की स्थापना अगस्त 2020 में हुई थी। ओबेन रोल (oben rorr) बाइक इस कंपनी की पहली बाइक होगी। कंपनी दावा करती है कि ओबेन रोर एक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चल सकती है। यह बाइक पावरफुल फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ आएगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 kmpl की होगी। Oben Rorr की संभावित कीमत ₹1.2 लाख से लेकर ₹1.5 लाख तक होने की संभावना है।
Oben Rorr में ये होेंगे खास फीचर्स
इस बाइक को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया जो कि टॉर्क क्रैटोस बाइक से मिलता जुलता है। oben rorr बाइक में राउंड हेडलाइट, स्लीक LED टर्न इंडिकेटर, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट स्टाइल सीट, 5 स्पोक अलॉय व्हील्ज समेत कई अन्य फीचर्स देखने को मिल सकता है।
भारत में उपलब्ध हैं Oben Rorr की तरह कई इलेक्ट्रिक बाइक
इस बाइक की डिलीवरी मई-जून से शुरू कर दी जाएगी। भारतीय बाजार में इन दिनों कई नई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों जैसे कोमाकी, टॉर्क, साइबोर्ग ने अपनी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स को उपलब्ध कराया है। ये बाइक्स शानदार लुक, लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन बैटरी रेंज के साथ आते है। इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट आरवी400 और रिवॉल्ट आरवी300 है। ओबेन रोर का मुकाबला इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स से हो सकता है।
Leave a Reply