Upcoming Cheapest Electric Car: इस इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ दो डोर और सीटें 4, जल्द लॉन्च होगी MG EV, सिंगल चार्ज में रेंज 150 KM

Upcoming Cheapest Electric Car । भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण भविष्य में इसमें और अधिक तेजी आ सकती है। यही कारण है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले दिनों में कई बेहतरीन EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में MG Motor India भी कई किफायती इलेक्ट्रिक कारें लाने की  योजना बना रही है, जो ग्राहकों के बजट में हो सकती है। MG ZS इलेक्ट्रिक कार के बाद अब कंपनी जल्द ही छोटे आकार की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मे कंपनी के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई है कि भारत में एमजी मोटर्स जल्द ही दो डोर वाली और 4 सीट वाली एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम कंपनी ने MG E230 रखा है।

MG E230 में होंगे 2 Door, 4 Seat

शुरुआती जानकारी के अनुसार MG E230 इलेक्ट्रिक कार साइज में काफी छोटी होगी और इसमें सिर्फ 2 डोर होंगे और 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस कार को कंपनी साल 2023 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

MG E230 इलेक्ट्रिक कार में ये होगी खासियत

MG E230 ईवी की लंबाई 2,197 मिमी, चौड़ाई 1,493 मिमी और ऊंचाई 1,621 मिमी होगी, वहीं व्हीलबेस की बात की जाए तो यह करीब 1,940 मिमी होगा। इस साइज के आधार पर इस कार की तुलना मारुति की ऑल्टो की जा सकती है। गौरतलब है कि MG मोटर्स ने इसी कार को चीन में लॉन्च किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि कंपनी अब इसे भारत में लॉन्च करने की  तैयारी कर रही है। भारत में इकॉनमी क्लास वर्ग में यह कार मॉडल अच्छी जगह बना सकता है।

MG E230 कार में होंगे ये शानदार फीचर्स

– इस कार को भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बताया जा रहा है। इस नई इलेक्ट्रिक कार MG E230 में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट में डुअल एयरबैग भी दिए जाएंगे। 

– कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इस कार में 20 kW-R बैटरी पैक मिल सकता है, जो सिंगल चार्ज करने पर 150 किमी तक की रेंज दे सकता है। नई MG EV की कीमत 10 लाख रुपए से भी कम हो सकती है। 

– यदि वास्तव में कंपनी MG E230 को 10 रुपए कीमत तक लॉन्च करती है तो यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी। आपको बता दें कि अभी देश में Tata Tigor EV सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए के करीब है। 

Cheapest Electric Car in India: भारत में फिलहाल ये इलेक्ट्रिक कार हैं सबसे सस्ती, जानिए कीमत और फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*