
Ryvid Anthem इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल
Ryvid Anthem इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई् है। इसकी खासियत यह है कि इसमें एक अलग ही यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में रेडिकल डिजाइन दी गई है। अमेरिकी कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को कम कीमत में ही बाज़ार में उतारने वाली है।
Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफिल्ड लॉन्च करेगी हाई परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स
रेंज और स्पीड
Ryvid Anthem इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने पर यह 120 किमी. की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 120 किमी. प्रति घंटा है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में दो राइडिंग मोड्स- Eco और Sports भी दिए गए हैं, जिसमें अपने हिसाब से मोड़्स सिलेक्ट कर सकते हैं।
Ryvid Anthem के फीचर्स
इस बाइक के डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई यूनिक फंक्शन के विकल्प भी मिलते हैं। इस बाइक की सीट को 4 इंच तक लिफ्ट किया जा सकता है और इसे डाउन कर सकते हैं। किसी भी अधिक हाइट वाले व्यक्ति के लिए यह कम्फर्ट मोटरसाइकिल है। Ryvid Anthem इलेक्ट्रिक बाइक में की-लेस इग्नीशन, LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 4.9 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बाइक की स्पीड और सभी तरह की डिटेल्स देखने को मिलेगी। इसमें USB पोर्ट भी दिया जाएगा जिससे मोबाईल चार्ज किया जा सकता है।
Electric Vehicle: देश में E-गाड़ियों की बिक्री में तेजी, सबसे ज्यादा बिके E-Auto
कंपनी के CEO ने इस बाइक को पेश करते हुए कहा कि इसकी यूनिक फ्रेम डिजाइन कई चीजों में एडजस्टमेंट के लिए दी गई है। इसमें सस्पेंशन और हेड ट्यूब के लिए कई माउंटिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं। साथ ही साथ, किसी तरह की खराबी आने पर इसे आसानी से रिपोयर किया जा सकता है। पार्ट्स खराब होने पर आसानी से स्वैप किया जा सकता है।
Ryvid Anthem इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
Ryvid Anthem इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत $7,800 (लगभग 6.23 लाख रुपये) है। इस बाइक को अगले महीने 14 अगस्त को अमेरिकी बाजार में कमर्शियली रिलीज किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री अगले वर्ष की जाएगी।
Ola के बाद Detel ने भी लांच की E-Bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 60 किमी, जानें Details
Leave a Reply