
Royal Enfield Electric Bike। इलेक्ट्रिक वाहनों की कतार में इलेक्ट्रिक बाइक लोगों की पहली पसंद बनते जा रही है। इनके शानदार लुक्स और बेहतरीन फीचर्स आकर्षित कर रहे हैं। कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। इसी ओर Royal Enfield कंपनी जो कि एक रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी है, इलेक्ट्रिक बाइक पर कार्य कर रही है। कुछ सूत्रों के मुताबिक यह कंपनी भविष्य में अपनी कुछ खास इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश करेगी।
Royal Enfield लॉन्च करेगी अपनी ये Bikes
कंपनी जल्द ही अपनी meteor 350 electric bike, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश करने वाली है। आयशर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने हंटर 350 लॉन्च इवेंट में संकेत दिए हैं कि आने वाले सालों में Royal Enfield की कई Electric ikes बाजार में लॉन्च की जा सकती हैं। बता दें कि Royal Enfield कंपनी भारत की सबसे पुरानी क्लासिक बाइक निर्माता है। इस कंपनी पर Eicher Motors Ltd. का मालिकाना हक है। Eicher Motors Ltd.कंपनी की शुरुआत 1948 में हुई थी और यह 74 सालों से अपने Commercial Vehicles और Bikes बना रही है।
Electric Vehicle: देश में E-गाड़ियों की बिक्री में तेजी, सबसे ज्यादा बिके E-Auto
Royal Enfield Electric Bike में ऐसा होगा बैटरी पैक
किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे खास उसका बैटरी पैक होता है। इसी बात का ख्याल रखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी दे सकती है। कंपनी इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक को लगा सकती है। इसके साथ ही बाइक के साइड पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया जा सकता है। वहीं, बाइक के व्हील रिम्स में काले और नीले रंग का विकल्प देखने को मिल सकता है।
मीटियोर 350 होगी पहली Royal Enfield Electric Bike
हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की झलक देखी गई थी। यह इसलिए भी खास है क्योंकि इस बाइक को बेहतरीन लुक और डिजाइन दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के कोई खुलासा नहीं किया है। कुछ सूत्रों से यह पता चला है कि कंपनी सबसे पहले रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ही लॉन्च करने वाली है।
Leave a Reply