
Electric Car Kit। देश में इलेक्ट्रिक कारों और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन फिलहाल कोई भी Electric Car या Bike सस्ती कीमत पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन दिनों Electric Kit का कॉन्सेप्ट तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसका फायदा यह है कि आप अपने व्हीकल में Electric Kit लगाकर पेट्रोल कार या बाइक को इलेक्ट्रिक कार या ई-बाइक में तब्दील कर सकते हैं। कुछ समय पहले मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर के लिए EV किट बाजार में लॉन्च हुई थी और इसे काफी पसंद भी किया गया था, वहीं अब एक अन्य स्टार्टअप कंपनी ने Hero Splendor Plus बाइक के लिए इलेक्ट्रिक किट लॉन्च की है। अगर आप भी इन दोनों व्हीकल में से किसी एक पर सवारी करते हैं और इन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलना चाहते हैं तो इन किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें इन दोनों ही इलेक्ट्रिक किट की कीमत, फीचर्स, बैटरी रेंज और टॉप स्पीड आदि के बारे में विस्तार से –
मारुति सुजुकी डिजायर Electric Kit की कीमत
पुणे स्थित कंपनी नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने मारुति डिजायर के लिए EV Transfer किट लॉन्च की है। कंपनी ने फिलहाल इसके दो मॉडल लॉन्च किए हैं. जिनमें पहला है ड्राइव ईजेड और दूसरा ट्रैवल ईजेड वेरिएंट। इस दोनों ही मॉडल की कीमत करीब 5-6 लाख रुपए के बीच है। नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट कंपनी ने दावा किया है कि Dzire Electric Kit की मदद से अपनी कार को सिंगल चार्ज में 120 किमी से 250 किमी तक सफर पर ले जा सकते हैं।
Dzire Electric Kit 6 घंटे में होगी फुल चार्ज
Dzire Electric Kit ड्राइव ईजेड को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगेगा, वहीं दूसरे मॉडल डिजायर ट्रैवल ईजेड को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगेगा। Dzire Electric Kit को व्यावसायिक उपयोग में 80 किमी प्रति घंटे और निजी उपयोग में 140 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा सकता है।
Hero Splendor इलेक्ट्रिक किट की कीमत
इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप गोगोई-1 ने बीते साल Hero Splendor प्लस के लिए एक Electric Kit लॉन्च की थी, जिसकी लागत कीमत करीब 35,000 रुपए है। Hero Splendor प्लस के लिए बैटरी को जीएसटी के साथ खरीदने पर कीमत करीब 1 लाख रुपए तक हो जाती है। Hero Splendor Plus के लिए पेश की गई इस Electric Kit के इस्तेमाल को RTO से भी मंजूरी मिल चुकी है। Electric Kit पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। वहीं, सिंगल चार्ज रेंज की बात करें तो Splendor PSUS Electric Kit के सिंगल चार्ज पर 151 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है।
Best Electric Car in India: भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें, जानें फीचर्स और कीमत
Leave a Reply