
High Range Electric Bike । इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बीते कुछ दिनों में High Range Electric Bike की डिमांड भी बढ़ गई है और यही कारण है कि कई कंपनियां अब इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च में जल्दबाजी दिखा रहा है। हाल ही Tork Motors ने Tork Kratos और Tork Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने पुणे में अपने ग्राहकों को 20 बाइक्स की डिलीवरी की हैं। कंपनी ने ऐलान किया था कि अप्रैल 2022 में Kratos और Kratos-R e मोटरसाइकिलों की डिलीवरी करेगी, लेकिन बढ़ती इनपुट लागत और आपूर्ति बाधाओं के कारण डिलीवरी समय सीमा बाद में बढ़ा दी गई थी।
Tork Kratos और Kratos R में ये है खासियत
Tork Kratos और Tork Kratos-R Power में कई खास फीचर दिए गए हैं। Tork Kratos और Tork Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक में 4 kWh की बैटरी होती है, जो अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग पावर जनरेट करेगी। कंपनी का दावा है कि ये दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की रेंज देगी। लेकिन अनुमान है कि ये ऑन रोड फुल चार्ज होने पर 120 की कम से कम रेंज जरूर दे देगी।
सिर्फ 4 सेकंड में 40 किमी की रफ्तार
Tork Kratos बाइक 7.5 kW का पावर आउटपुट और 28 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी ने बताया है कि यह बाइक सिर्फ 4 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे है। Kratos-R में 9 kW की पावर और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। यह 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
Tork Kratos और Kratos-R में दिए हैं 3 राइडिंग मोड
Tork Kratos और Kratos-R में में कंपनी ने 3 राइडिंग मोड इको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं। राइडिंग मोड के अनुसार ही इस Electric Bike की रेंज सिंगल चार्ज पर 70 किमी, 100 किमी और 120 किमी है।
Tork Kratos और Tork Kratos-R कीमत
इन दोनों ही Electric Bike की कीमत की बात करें तो Tork Kratos की एक्स शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपए तय की गई है, वहीं Tork Kratos-R की एक्स शोरूम प्राइज 1.23 लाख रुपए है। इन दोनों ही Electric Bike पर कंपनी ने 3 साल या 40 हजार किमी की वारंटी दी है। शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में यह Electric Bike उपलब्ध होगी।
Leave a Reply