Ola के बाद Detel ने भी लांच की E-Bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 60 किमी, जानें Details

Ola कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब एक भारतीय कंपनी Detel ने भी अपनी E-Bike को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस Detel EV Easy Plus के बारे में सबसे अहम बात ये है कि ये eBike अभी तक अपने सेगमेंट के अन्य मॉडल की तुलना में काफी सस्ती है। यहां तक कि यह कई पेट्रोल बाइक की तुलना में भी काफी किफायती रेट पर खरीदी जा सकती है। कंपनी Detel EV Easy Plus की लॉन्चिंग के साथ ही पूरे देश में आसानी से उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल इस Detel E-Bike की बुकिंग ग्राहक सिर्फ 1999 रुपए में ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। 

Detel EV Easy Plus की कीमत

Detel इंडिया कंपनी ने बताया है कि EV Easy Plus की कीमत सिर्फ 39,999 रुपए है और इसमें यदि GST जोड़ दिया जाए तो फिलहाल यह 41,999 रुपए में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि बुकिंग अमाउंट देने के बाद डिलीवरी होने ग्राहक को सिर्फ  40 हजार रुपए की राशि का भुगतान करना होगा। यहां खास बात ये है कि इस सेगमेंट में यह इलेक्ट्रिक बाइक सबसे सस्ती है। ग्राहक को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि Detel EV Easy Plus की डिलीवरी के 7 दिन पहले 40 हजार का भुगतान करना होगा। 

Electric Vehicle: देश में E-गाड़ियों की बिक्री में तेजी, सबसे ज्यादा बिके E-Auto

गुरुग्राम में हो रही Detel EV Easy Plus की मैन्युफैक्चरिंग

Detel कंपनी ने बताया कि इस E-बाइक का निर्माण हरियाणा के गुरुग्राम में किया जा रहा है, इसलिए हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बुकिंग के लिए कई पार्टनर डीलर का नेटवर्क तैयार कर लिया गया है। इस ई-बाइक की भी ऑनलाइन बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है। 

Detel EV Easy Plus में ये हैं खास फीचर्स

– Detel EV Easy Plus ग्राहक को दो कलर सिल्वर ग्रे और मेटालिक रेड में उपलब्‍ध होगी

– डिटेल इंडिया कंपनी ने बताया है कि Detel EV Easy Plus सिंगल चार्जिंग में 60 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। 

– Detel EV Easy Plus की Top Speed 25 किमी प्रति घंटा है। 

– Detel EV Easy Plus की सीट के नीचे 20 Ah की बैटरी है, जिसे 5 एम्पीयर स्लॉट से चार्ज किया जा सकता है। 

– इस E-बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए हैं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। 

ग्राहकों को मिलेगी EMI की सुविधा

डिटेल इंडिया कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ बैंकों से भी टाइअप किया है। Detel EV Easy Plus के ग्राहकों को रोडसाइड असिस्टेंस, सर्विस और इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी। अगर आप Detel EV Easy Plus का फाइनेंस कराना चाहते हैं तो EMI की भी सुविधा होगी। डीटेल इंडिया कंपनी के फाउंडर डॉ. योगेश भाटिया ने बताया कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की स्वीकार्यता को बढ़ाना चाहती है, इसलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कम रखी गई है, इसके लिए कंपनी ने बाइक की टेक्नोलॉजी और क्वालिटी से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया है। 

New Ola Electric Scooter: नया ओला स्कूटर 15 अगस्त को होगा लॉन्च, सामने आया नया टीज़र

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*