Ather Energy Electric Scooter जल्द ही लॉन्च की जाएगी अपडेटेड वर्जन में, जाने क्या होंगे बदलाव

Ather Energy Electric Scooter ।एथर एनर्जी अपने प्राइमरी सेलर 450X का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 2022 एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X कुछ और अधिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। एथर एनर्जी का अप्रूवल डॉक्यूमेंट ARAI (Automotive Research Institute of India) पुणे में लीक हुआ है जिसमे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपडेशन को लेकर विवरण मिलता है। अपडेट इतने मजबूत नहीं हैं, फिर भी वे ग्राहकों के राइडिंग को खास तौर से प्रभावित करने की संभावना रखते हैं।

 2022 Ather 450X Facelift

अपडेटेड एथर 450X में नया 3.66kW लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा जो वर्तमान में 2.6kW यूनिट से अपग्रेड है। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर का पीक पॉवर बढेगा ही साथ ही इसकी सिंगल चार्ज रेंज को भी बढ़ाएगा। इसके अलावा एथर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो सेटिंग्स में पेश किया जाएगा। पहली सेटिंग में, 450X को Wrap Mode, Sport Mode, Ride Mode, Eco Mode और New Smart Eco Mode जैसे पांच राइडिंग मोड मिलेंगे। दूसरी सेटिंग, जिसमें कम क्षमता वाली बैटरी वाला वेरिएंट मिलता है जिसमें Wrap Mode के साथ चार मोड मिलते हैं। इस बात की संभावना है कि दूसरी सेटिंग को लॉक किया जा सकता है और इसे कुछ ही ग्राहकों को विशेष अनुरोध के बाद ही उपलब्ध किया जा सकेगा।

Kawasaki Electric Bike: कावासाकी कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स

अधिक रेंज वाले इस उपलब्ध टाइप अप्रूवल डॉक्यूमेंट में अपडेटेड 450X के लिए पीक पावर आउटपुट Wrap Mode में 6.4kW होगा। स्पोर्ट से इको मोड में बदलाव के साथ पीक और कम पॉवर की आवश्यकता होगी। स्पोर्ट मोड के लिए  5.8kW पीक और नॉमिनल आउटपुट के लिए 3.1kW पीक होगा। इसका मतलब है कि अपडेटेड Ather 450 facelift में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।

फीचर्स में बदलाव

फीचर्स में बदलाव भी देखने को मिलेंगे जैसे इस अपडेटेड Ather 450X Facelift की कुल लंबाई और व्हीलबेस को मौजूदा मॉडल से क्रमश: 25mm और 9mm बढ़ा दी गई है। ऊंचाई में भी 11 मिमी की वृद्धि की गई है,लेकिन चौड़ाई समान ही रहेगी। अन्य सुविधाओं के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसके उपकरणों में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध एथर 450X फुल-एलईडी लाइटिंग, 4.2-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड 4 जी एलटीई सिम कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, रिवर्स मोड आदि कई सुविधाओं के साथ है। हार्डवेयर सेटअप इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। आगे देखना दिलचस्प होगा कि नई अपडेटेड Ather 450X Facelift में और कौम से खास फीचर्स मिल सकते हैं।

Ola OS 3 electric scooter: ओला कंपनी दीपावली तक लॉन्च कर सकती है अपना ओएस-3 मॉडल, जानें क्या होंगे ताजा अपडेट

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*