
Kawasaki Electric bike। भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने धूम मचा दी है। लोग अब पेट्रोल गाड़ियों के बजाए इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ज्यादा पसंद की जा रही है। इसके पीछे का कारण इनके सस्ते होने के साथ ही इनके दमदार फीचर्स हैं। इलेक्ट्रिक बाइक को खास तौर से लोग खरीदना चाह रहे हैं जो किफायती कीमत के साथ ही अच्छी रेंज भी दे रही हैं। आइए बात करते हैं kawasaki कंपनी की, जो अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है-
Kawasaki की लॉन्च होगी यह इलेक्ट्रिक बाइक
Kawasaki ने इसी साल अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया जो ग्राहकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। अब Kawasaki अपने दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से एक Electric Bike और दूसरी Hybrid Bike (HEV) होगी। कंपनी ने फिलहाल इनके नाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इन्हे NX और NR कोडनेम दिया गया है। इन दोनों ही बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।
Ryvid Anthem: सिंगल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देगी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स
कब होगी लॉन्च यह इलेक्ट्रिक बाइक्स?
लॉन्चिंग की डेट के बारे Kawasaki कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे ग्लोबल मार्केट में इस साल के अंतक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि Kawasaki ने अपनी दोनों अपकमिंग बाइक्स के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इन्हें NX और NR कोडनेम दिया गया है।
Kawasaki की Electric Bike का बैटरी पैक
Kawasaki की नई इलेक्ट्रिक बाइक में जीरो बॉडी पैनलिंग के साथ दमदार बैटरी पैक मिल सकती है लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं मिलती कि इसमें स्टेबल बैटरी दी जाएगी या स्वैपेबल होगी। अब की लीक हुई जानकारी से यह पता चला है कि Kawasaki इलेक्ट्रिक बाइक अधिकतम 15PS की पावर जनरेटन करने में सक्षम है।
Kawasaki की Electric Bike की डिज़ाइन
Kawasaki Electric Bike का डिज़ाइन काफी खास होगा। इसमें फ्रंट फेशिया, सिनेवी फ्यूल टैंक डिजाइन, स्टेप-अप स्प्लिट सीट्स, टेल सेक्शन, स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर स्विंगआर्म देखने को मिल सकते हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में लो-सेट हैंडलबार और थोड़े रियर-सेट फुटपेग के साथ काफी कमिटेड राइडिंग स्टांस भी है।
Kawasaki Hybrid Bike में ये होंगे फीचर्स
Kawasaki की Hybrid Bike के फीचर्स की बात करें तो इसमें शार्प डुअल हेडलैंप, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, शार्प पैनल, स्टेप-अप सीट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। लीक हुई जानकारी के अनुसार इस बाइक में ट्विन-सिलेंडर मोटर है और इसका एग्जॉस्ट कुछ Ninja 250 से मिलता-जुलता है। इसमें मल्टीपल एयर इंटेक होंगे, जो मोटर और बैटरी सिस्टम के लिए कुलिंग का काम करेंगे। इसके अलावा बाइक में रेगुलर टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी दिया गया है।
High Range Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 180 KM. Tork Kratos और Kratos R बाइक की डिलीवरी शुरू
Leave a Reply