
Electric Vehicle Charger Installation। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में तेजी के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की भी डिमांड बढ़ गई है। साथ ही कई लोग अपने घर पर भी Electric Vehicle Charger Installation लगाने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर रहे हैं और अपने घर पर ही Charger Installation लगाना चाहते हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी दी जा रही है। विशेषकर यदि आप दिल्ली में रहते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो चार्जिंग स्टेशन लगाना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा क्योंकि हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने EV Charger Installation हैंडबुक लॉन्च की है, जिसमें ऐसे तमाम सवालों के जवाब दिए हैं और Electric Vehicle यूजर्स की कई शंकाओं को दूर किया गया है। दिल्ली में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जो रेजिडेंशियल EV चार्जिंग हैंडबुक लॉन्च की है, इसके इस बात की पूरी जानकारी दी गई है कि EV चार्जर को घर पर कैसे इंस्टॉल किया जा सकता है।
Home Electric Vehicle Charger Cost
आपको बता दे कि देश की कई राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार भी ‘स्विच EV कैंपेन’ चला रही है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 6,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर यदि कोई यूजर ‘स्विच दिल्ली कैम्पेन’ की तरह अपने घर में चार्जिंग प्वाइंट लगाता है तो उसे 3.3 kW LEV AC के चार्जर पर 2,500 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। फिलहाल इस EV चार्जर की बाजार में कीमत 8,500 रुपए है, लेकिन दिल्ली में सब्सिडी का फायदा लेने के बाद यह 6000 रुपए में मिल जाएगा।
जानिए क्या है दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी
दिल्ली सरकार ने अगस्त 2020 में EV Policy शुरू की थी, जिसका उद्देश्य 2024 तक दिल्ली में खरीदे गए वाहनों में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन उतारना है। इसके लिए दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी कंपनियां को पूरा सपोपर्ट कर रही है। Electric Vehicle के चार्जिंग स्टेशनों और उनसे जुड़ी सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है।
Electric Vehicle चार्जिंग के लिए सिंगल विंडो
दिल्ली सरकार ने निजी और अर्ध-सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग पॉइंट की सुविधा देने के लिए सिंगल विंडो खोली है, जहां यूजर चार्जिंग प्वाइंट और होम चार्जर के लिए आवेदन दे सकते हैं। वहीं दूसरी ओर DDC की उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने दावा किया कि दिल्ली देश का पहला राज्य है जिसने EV मिशन के तहत आवासीय सोसायटियों में Electric Vehicle Charger Installation स्थापित किए हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली में हर 3 किलोमीटर पर सार्वजनिक EV Charger Installation की सुविधा उपलब्ध होगी, इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा तय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारें सभी जरूरी कदम उठा रही है।
Leave a Reply