
Kia Electric SUV।इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनियां अपनी SUV इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है। ऐसे ही Kia कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक SUV कार पर से पर्दा उठ गया है। कुछ ही दिन पहले किआ कंपनी का यह मॉडल पहले धुंधली तस्वीर के साथ सामने आया था। लेकिन अब कंपनी ने इस कार को 2021लॉस एंजिल्स ऑटो शो में उतारा है। Hyundai Ioniq 7 अभी हाल ही में लॉन्च की गई थी इससे मुकाबले में किआ कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 Concept पेश की है। इसे किआ ने लो-पॉली बॉडी, रियर सुसाइड और वाइल्ड इंटीरियर में पेश किया है। बता दें, Kia की पहले से लॉन्च Teluride SUV के साइज जितनी ही Kia EV9 Concept है।
Kia EV9 Concept इलेक्ट्रिक कार के खास फीचर्स
Kia EV9 Concept इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी दमदार हैं। इसमें एक सबसे बड़ा फ्रंट स्क्रीन देखने को मिलेगा जो 27 इंच का है। यह स्क्रीन डैशबोर्ड में फिक्स्ड है। कंपनी के मुताबिक इसमें केबिन का लुक एकदम अलग दिया गया है। Kia EV9 Concept की पहली और तीसरी रो को 180 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है। दूसरी रो की सीट को टेबल बनाने के लिए फ्लेट भी करने की सुविधा दी गई है। Kia EV9 Concept का केबिन लॉन्ज जैसा लुक देता है।
Kia EV9 Concept की बैटरी और रेंज
Kia EV9 Concept इलेक्ट्रिक कार में बैटरी को फ्लोर पर लगाया है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल टाइम चार्ज करने पर यह 482 किमी. की रेंज दे सकती है। यही नही Kia EV9 Concept की बैटरी की बात करें तो इसमें 350 kWH की बैटरी दी गई है जिसे 20-30 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी का आकार 77.4kWH है जो पॉवरफुल डीसी फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज की जा सकती है। इसके फ्रंट डक्ट्स में बैटरी को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल भी दिए गए हैं। किआ कंपनी भारत में आगामी वर्ष में अपनी EV1 से EV9 तक के सभी श्रंखलाओं को ला सकती है।
Leave a Reply