
Electric scooter price hike।सभी लोग बढ़ते प्रदूषण और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में रुचि ले रहे हैं। ई-स्कूटर के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण के कारण अब एक रिपोर्ट के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में वृध्दि देखने को मिल सकती है। वर्ष 2025 तक 45,000 रुपये तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसकी भरपाई ई-वाहनों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना द्वारा की जा सकती है। ज्यादातर ई-स्कूटर की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। लागत-प्रभावशीलता, कई मॉडलों की उपलब्धता और घर पर आसान चार्जिंग विकल्पों के कारण ई-वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाना जारी रहेगा।
2022 तक Joy e-bike की बिक्री
जॉय ई-बाइक ने फरवरी 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4,450 इकाइयां बेची हैं। कंपनी ने इस अवधि के दौरान फरवरी 2021 में केवल 320 ई-स्कूटर बेचे थे, इस साल फरवरी में कुल बिक्री में 1,290 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष (अप्रैल-फरवरी) में कंपनी ने 25,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
Ryvid Anthem: सिंगल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देगी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स
पिछले साल बिक्री में हुई 132% की वृद्धि
एक अन्य कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में पहला लिथियम-आयन-आधारित ई-स्कूटर विकसित और लॉन्च किया है। कंपनी अब तक 4.5 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेच चुकी है। साल 2020 की तुलना में 2021 में हाई-स्पीड और लो-स्पीड समेत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में 132 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
FAME-II योजना से ईवी उद्योग को मिल रहा है लाभ
भारत सरकार देश में ईवी को अपनाने में तेजी लाने की दिशा में काम कर रही है। भारत सरकार ‘फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) स्कीम’ के तहत टू-व्हीलर ई-वी पर 50 फीसदी ज्यादा इंसेंटिव ऑफर करती है। साथ ही, सरकार ने दोपहिया वाहनों के लिए 15,000 रुपये प्रति kWh बैटरी क्षमता पर वाहन लागत का 40 प्रतिशत तक नया प्रोत्साहन दिया है। साथ ही, हाल ही में, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट द्वारा ऑटो सेक्टर के लिए एक उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई थी। इस तरह की प्रगतिशील नीतिगत पहल इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप के लिए उत्प्रेरक साबित होगी, जो अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है।
Leave a Reply