Honda Gyro Canopy E-scooter: सिंगल चार्ज में 77 किमी चलता है होंडा का ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें खास फीचर्स

Honda Gyro Canopy E scooter। होंडा कंपनी ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Gyro Canopy की लॉन्चिंग कर दी है। साल 2021 में लॉन्च होने वाले सभी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में होंडा कंपनी का ये काफी पसंद किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने सुरक्षा के हिसाब से भी इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं। Honda E-Gyro Canopy में कंपनी ने एक बड़ी सी विंड शील्ड भी दी है, जो एक मजबूत हार्ड टॉप से कनेक्ट की गई है। ऐसे यह इलेक्ट्रिक E-Three-Wheeler खराब मौसम में सुरक्षा प्रदान करता है। इसे राइड करने पर ड्राइवर को आगे की तरफ से तेज हवा, धूल आदि का सामना नहीं करना पड़ता है, साथ ही हार्ड टॉप के कारण बारिश में भीगने से भी बच सकते हैं, हालांकि इसकी डिजाइन कुछ ऐसे तैयार की गई है कि राइडर ज्यादा तेज बारिश में बचने में सफल नहीं हो पाएगा।

Honda E-Gyro Canopy सिंगल चार्ज में चलेगा 77 किमी

होंडा कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 77 किमी चल सकता है। साथ ही कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि स्कूटर को 30 किमी/घंटा से अधिक की औसत स्पीड पर आसानी से चलाया जा सकता है। ऐसे में लोडिंग वर्क के लिए Honda E-Gyro Canopy काफी सुविधाजनक हो सकता है।

जापान में Honda E-Gyro Canopy की कीमत 4.67 लाख रुपए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Honda ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को E-Gyro Canopy है। जापान में लॉन्च इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की कीमत कंपनी ने 715,000 येन (करीब 4.67 लाख रुपए) कीमत रखी है। जापान में भी होंडा कंपनी इसे पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारत में यह थ्री-व्हीलर कब तक लॉन्च होगा।

होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक U-GO और U-BE 

गौरतलब है कि होंडा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक U-GO और U-BE को भी पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर E-Gyro Canopy से भी कम कीमत में मिल रही है। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि E-Gyro Canopy एक कार्गो स्कूटर है।

E-Gyro Canopy  में खास फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर E-Gyro Canopy में 3200W का पीक आउटपुट जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो रेगुलर पावर आउटपुट 580W देगा। साथ ही E-Gyro Canopy को एक बार Full Charge करने पर 77 किलोमीटर तक आसानी से 30 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की औसत स्पीड से चलाया जा सकता है। कंपनी ने E-Gyro Canopy में रिमूवेबल और स्वाइपेबल बैटरियां दी है, इस कारण से इस E-स्कूटर की रेंज को और भी बढ़ा देती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*