Ducati Pro-III : फुल चार्ज करने पर चलेगा 50 किमी, नई तकनीकी व शानदार फीचर्स से लैस है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ducati Pro-III । डुकाती कंपनी ने हाल ही अपना Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स के सामने पेश कर दिया है। Ducati कंपनी की ओर से लाइनअप में एक और नया माइक्रो-मोबिलिटी प्रोडक्ट है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत एडवांस तकनीक से लैस  है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डुकाटी प्रो-III एक टोकन से लैस है, जो इस Electric Vehicle के मालिक के डिस्प्ले के पास आते ही इस व्हीकल को ऑटोमेटिक स्टार्ट कर देता है। डुकाटी कंपनी का कहना है कि इस E;ectric Scooter का उपयोग सिर्फ एक ही व्यक्ति कर सकता है। ई-स्कूटर शुरू करने के लिए यूजर्स को सिर्फ एनएफसी (NFC) टोकन को डिस्प्ले पर लाना है और “pass” साइन के आने का इंतजार करना है  इसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलने के लिए तैयार हो जाएगा।

1926 में शुरू हुई थी Ducati कंपनी, डिजाइन व तकनीक के लिए ख्यात 

Ducati कंपनी की बात की जाए तो यह दुनिया के एक नामी कंपनी है और इसकी शुरुआत 1926 में हुई थी। इस कंपनी का हैड क्वार्टर इटली में है। यह कंपनी खास तौर पर बाइक के डिजाइन और तकनीक के लिए काफी जानी जाती है। अभी तक दुनिाय के कई देशों में इस कंपनी की बाइक बाजार में पेश की जा चुकी है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद की गई। कंपनी अपनी कई Bycicles भी नई डिजाइन और नई तकनीक के साथ लॉन्च कर चुकी है।

Ducati Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां 

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी Ducati कंपनी पीछे नहीं ही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसमें 350W की मोटर और साथ ही 468Wh की क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर यह 50 किमी. की रेंज देने में सक्षम  है। यह कंपनी की ओर से एक नया माइक्रो मोबिलिटी प्रोडक्ट है। यह कई तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है।

Ducati Pro-III को स्टार्ट करने के लिए Key जरूरत नहीं

कंपनी ने जानकारी दी है कि Ducati Pro-III स्टार्ट करने के लिए किसी भी Key की जरूरत नहीं है। Ducati Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक टोकन दिया होता है, जो इस स्कूटर के मालिक के पास आते ही स्कूटर को अपने आप स्टार्ट कर देता है। इस तकनीक से व्हीकल का उपयोग सिर्फ इस स्कूटर का मालिक ही कर सकता है। इसके लिए उसके पास एक खास चिप दी हुई होती है। स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए NFC टोकन को स्कूटर में दिए गए डिस्प्ले पर लाकर Pass साइन दिखने का इंतजार करना होता है इसके बाद Pass साइन आते ही स्कूटर स्टार्ट हो जाता है।

Ducati Pro-III के फीचर्स और कीमत

Ducati Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 9 घंटे का समय लग सकता है। इसमें 3.2 इंच का LED Display दिया गया है, जो इस स्कूटर के सभी कामों को मैनेज करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइडिंग मोड भी दिए गए हैं, जिसमें 6 किमी. प्रति घंटा, 15 किमी. प्रति घंटा, 20 किमी. प्रति घंटा और 25 किमी. प्रति घंटा की स्पीड दी गई है।

Ducati Pro-III में दिया गया है यूएसबी पोर्ट

साथ ही इस Ducati Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB Port भी दिया गया है, जिसकी मदद से अपने मोबाइल फोन या किसी भी डिवाइस को इस स्कूटर के चलते हुए चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एन्ड्रॉइड फोन और IOS दोनों पर एप भी दिया गया है, जो इस स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए गाइड करता रहता है। इस Electric Scooter में स्थिरता और आराम के लिए 10 इंच के एंटी ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और LED लाइट दी गई है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चैट की मदद से रीयल टाइम सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है। Ducati Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,400 रुपए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*