Mahindra eKUV100: जल्द लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानिए क्या होगी कीमत

Mahindra eKUV100 । देश में इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग के साथ ही अब कई कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। Tata Nexon EV, Tata Tigore EV, Tata altroze EV और Tata Punch EV की लॉन्चिग के बाद कई कंपनियां इस ओर अपनी सस्ती कारें लॉन्च करने की होड़ में हैं। फिलहाल सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में टाटा नेक्सॉन का नाम आता है, लेकिन SUV में सबसे सस्ती कारों में महिन्द्रा अपना नाम दर्ज कराने जा रही है।

टेस्टिंग के दौरान दिखा Mahindra eKUV100 का लुक

महिन्द्रा कंपनी जल्द ही देश की सबसे सस्ती SUV लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी ने Mahindra eKUV100 नाम दिया है। हाल ही में इसके रेडी प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह Electric Car लुक में रेगुलर KUV100 की ही तरह है। इसी का एक और वेरिएंट eKUV100P1 भी उपलब्ध है।

Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Mahindra eKUV100  की कीमत और फीचर्स 

Mahindra eKUV100 में 15.9kWH बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी पैक 40bhp और 120 Nm टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस SUV को फुल चार्ज करने पर 147 किमी तक की रेंज देगी। इस यदि फास्ट चार्जर के जरिए SUV को चार्ज किया जाता है तो यह सिर्फ एक घंटे मेें 80 प्रतिशत चार्ज की जा सकती है। यदि इसकी बैटरी को घर पर नार्मल चार्जिंग से चार्ज किया जाता है तो यह कार सिर्फ 6 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती है।

Mahindra eKUV100 में शानदार है सिक्योरिटी फीचर्स

Mahindra eKUV100 में सिक्योरिटी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ड्यूअल एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ ही ओवर स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है। Mahindra eKUV100 की शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए हैं।

EV Charging Station Policy: आधी कीमत पर जमीन दे रही सरकार, जानिए किस राज्य में क्या योजना

इस Electric Car के कॉम्पीटिशन की बात करें तो अभी तक इस Electric SUV को टक्कर देने के लिए बाजार में कोई भी कार उपलब्ध नहीं है। किसी भी कंपनी ने इस रेंज और कीमत के साथ SUV मॉडल को लॉन्च नहीं किया है। अकेली महिन्द्रा कंपनी ही इसी सेगमेंट में Mahindra eKUV300 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक SUV मॉडल को अच्छा रिस्पांस मिल सकता है।

Mahindra eKUV100 के टक्कर में ये अपकमिंग E-कारें 

Mahindra eKUV100 को फिलहाल तो किसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से टक्कर नहीं मिलेगी, लेकिन जल्द ही इन अपकमिंग कारों में कड़ा मुकाबला हो सकता है। सस्ती इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियों में Hema Bird Electric EV1 लॉन्च हो सकती है, लेकिन कीमत के लिहाज से देखें तो महिन्द्रा ईकेयूवी100 इससे सस्ती होगी। Hema Bird Electric EV1 के फीचर्स देखें तो इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 40ps और 105Nm की है। इसमें दो बैटरी पैक के विकल्प भी मिलते हैं, जो 20.5kWh और 28.5kWh के होंगे।

Hema Bird Electric EV1 सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किमी

कंपनी का दावा है कि इसे  सिंगल टाइम चार्ज करने पर यह 300 किमी. की रेंज देने में सक्षम होगी। फिलहाल हाइमा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ खास खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के द्वारा इस कार में दो फ्रंट एयरबैग के साथ ही बड़े टचस्क्रीन दिए जाने की बात कही गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपए हो सकती है। Tata tigore EV इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे सस्ती कार के रूप मेें भारत में लॉन्च की गई थी, लेकिन अब Mahindra eKUV100 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

Electric Vehicle Mutual Funds: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में करें निवेश, ये म्यूचुअल फंड देंगे बंपर फायदा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*