Electric Scooter: ये है 70 हजार रुपए से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं

Electric Scooter। देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण Electric Vehicles का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल में मेंटेनेंस चार्ज काफी कम होता है और लगातार Electric Vehicles के दोपहिया वेरिएंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण तेजी से कीमतें भी कम हो रही है। Electric Scooter चलाने के लिए लाइसेंस होना भी जरूरी नहीं है। फिलहाल भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां दो तरह के इलेक्ट्रिक दोपहिया पर काम कर रही है, एक हाई-स्पीड और दूसरा लो-स्पीड स्कूटर होते हैं। कम पावर वाले Electric Scooter या मोटरसाइकिल में स्पीड 25 किमी. प्रति घंटे होती है। कम स्पीड वाले Electric Scooter के लिए किसी Driving License की जरुरत नहीं होती है। वहीं दूसरी ओर High Speed वाले Electric Scooter में ड्राइविंग लाइसेंस और सभी दस्तावेजों की जरूरत होती है। आइए जानते हैं ऐसे Electric Scooter के बारे में जो कम कीमत में भी उपलब्ध हो रहे हैं और जिन्हें चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होती है –

Lohia Oma Star Li Electric Scooter 

यह स्कूटर चलाने में काफी आरामदायक है। इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है। इसे ड्राइव करते समय किसी driving license या किसी अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें 250W का इलेक्ट्रिक मोटर और 20AH का बैटरी पैक दिया गया है। यह Electric Scooter सिंगल चार्जिंग पर 60 किमी. चल भाग सकता है। इसकी बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें ब्रेक के साथ ही हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन भी दिया गया है। इसका शोरूम प्राइस 51,750 रुपए है।

Electric Vehicle Mutual Funds: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में करें निवेश, ये म्यूचुअल फंड देंगे बंपर फायदा

Hero Electric Flash LX Electric Scooter

 

इस Electric Scooter का हीरो मोटोकॉर्प से कोई भी संबंध नहीं हैं। दरअसल यह कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन का भी निर्माण करती है। इस Electric Scooter की बात करें तो Hero Electric FlashLx इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है। इसमें भी 250W का इलेक्ट्रिक मोटर और 51.2V/30Ah बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल सिंगल चार्ज करने पर 85 किमी. की रेंज देता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। यदि कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 56,940 रुपए है।

Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक मोपेड

 

हाल ही में Detel कंपनी ने काफी कम कीमत में इलेक्ट्रिक मोपेड Easy plus बाजार में उतारी है, जिसे खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1,999 रुपए की टोकन राशि देकर बुकिंग की जा सकती है। इस Electric मोपेड की बैटरी सीट के नीचे लगाई गई है। कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक मोपेड में सबसे बढ़िया 170MM का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह मोपेड सिंगल टाइम चार्ज करने पर 60 किमी. की रेंज देती है। इस Electric मोपेड में बैटरी 48V और 20Ah बैटरी पैक भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोपेल की कीमत बिना GST के 39,999 रुपए है।
https://www.traditionrolex.com/21

Ampere Reo Elite Electric Scooter

 

यह Electric Scooter ग्रीव्स का ही ब्रांड है। यह कंपनी काफी समय से बाजार में Electric Vehicles की बिक्री कर रही है। कंपनी ने हाल ही में रियो एलीट Electric Scooter लॉन्च किया है। Ampere Reo Elite में एप्रन माउंटेन हैडलैंप है। इसमें एलईडी हेडलैंप, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट के साथ ही फ्रंट एप्रन पॉकेट दिया गया है।

Okinawa Lite Electric Scooter

 

Okinawa Lite स्कूटर काफी आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस E-स्कूटर की स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है। इसे सिंगल टाइम फुल चार्ज करने पर 60 किमी. तक चलाया जा सकता है। साथ ही फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसमें ऑल LED हेडलैंप, LED टेललैंप, LED इंडीकेटर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, E-ABS रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, USB चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 1.25 Kwh डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस ओकिनावा लाइट Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 64,110 रुपए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*