Upcoming Electric Car: हुंडई की यह कार लॉन्च होगी अपडेटेड वर्ज़न के साथ

Upcoming Electric Car।इलेक्ट्रिक कारों के बाज़ार में कई बड़ी कंपनियां आने वाले समय को देखते हुए अब अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर ज्यादा फोकस करते दिख रही है। बाज़ार की डिमांड के अनुसार कई ऑटेमोबाइल कंपनियां अपनी ही इलेक्ट्रिक कारों में नए फीचर्स शामिल कर रही है ताकि ग्राहक को इलेक्ट्रिक कार के कई ऑप्शन मिल सकें। ऐसे ही एक बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai अपनी ही लॉन्च कर चुकी Kona Electric का नया वर्ज़न लॉन्च कर रही है। आइए बात करते हैं इसमें किए गए बदलाव की-

Hyundai की यह कार होगी लॉन्च

Hyundai कंपनी अपनी पहले ही Kona Electric Car लॉन्च कर चुकी है लेकिन अब कंपनी अपने नए वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी में है। नए वर्ज़न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस नए वर्ज़न का नाम Hyundai kona EV Facelift है जो आपको कुछ नए अंदाज़ में देखने को मिल सकती है।

E-Amrit Web Portal: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना है तो इस पोर्टल पर जाएं, सरकार यहां दे रही सब्सिडी की पूरी जानकारी

kona EV Facelift का डिज़ाइन होगा कुछ इस तरह

कोना ईवी फेसलिफ्ट में डिज़ाइन को देखें तो इसके बैक साइड में कुछ बदलाव किया गया है। वर्टिकल स्पिल्ट टेल लाइट्स लगाए गए हैं जो इस कार को कुछ नया लुक देगा।

कोना के नए वर्जन के फीचर्स

kona EV Facelift में कई खास तरह के बदलाव हुए हैं जैसे इसके फ्रंट ग्रिल को बदल दिया गया है। इसी के साथ इसमें वर्टिकल स्पिल्ट हेडलैंप को नई तरह से डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा इस नए वर्ज़न में न्यू कट एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। हालांकि इसके केबिन में कुछ भी चेंज नहीं किया गया है।

कोना ईवी फेसलिफ्ट में दिखेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

Hyundai की Kona EV Facelift  में नया इंफेटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें 10.25 इंच का Full Digital Infotainment System  दिया गया है। यह एक स्टैंडर्ड वर्ज़न होगा। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 10.25 ईंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Electric Scooter: ये है 70 हजार रुपए से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*