Tata Altroz EV: 29 अप्रैल को लॉन्च होगा टाटा अल्ट्रोज, 15 लाख हो सकती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की कीमत, जानें क्या है खास

Tata Altroz EV Launch Date। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आए उछाल को देखते हुए कई नामी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस बाजार में अपनी किस्मत आजमा रही है, लेकिन फिलहाल टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग में सबसे आगे है। TATA Motors कंपनी 29 अप्रैल को Tata Altroz EV को लॉन्च करने वाली है। Tata Altroz EV एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपए हो सकती है। Tata Altroz EV के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि Tata Motors कंपनी इससे पहले Tata Nexon EV और Tata Tigor EV भी लॉन्च कर चुकी है। Tata Altroz EV के लॉन्च होने के साथ ही टाटा कंपनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली भारतीय कंपनी बन जाएगी।

टेस्ट ड्राइव में देखी गई Tata Altroz EV

Tata Motors ने ऐलान किया है कि Tata Altroz EV को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में Tata Altroz ​​EV को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इस हैचबैक के कॉन्सेप्ट वर्जन की झलक पहली बार 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश की गई थी।

EV Charging Station Policy: आधी कीमत पर जमीन दे रही सरकार, जानिए किस राज्य में क्या योजना

Tata Altroz EV की डिजाइन

Tata Altroz EV की लीक हुई तस्वीरों में कार का टेल पाइप दिखाई नहीं दे रहा है। इसके अलावा यह कार ICE मॉडल से अलग नहीं दिखती है। बीते साल एक्सपो में हमने जो देखा, इलेक्ट्रिक अल्ट्रोज़ में एक विशेष ग्रिल, नए डिजाइन वाले बंपर, नए फ्यूचरिस्टिक दिखने वाले अलॉय व्हील और पूरी बॉडी में नीले रंग की झलक देखने को मिल सकती है। हालांकि Tata Altroz EV की बैटरी और इसके रेंज के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह सूचना है कि Tata Altroz EV में Tata Nexon EV की बैटरी और मोटर देखने को मिलेगी।

Tata Altroz EV की कीमत

Tata Nexon EV में 129 PS इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। टाटा कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक SUV को भी अपडेट करने वाली है। Tata कंपनी की इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए हो सकती है, जो Tata Nexon और Tata Tigor EV के बीच में है।

टाटा कंपनी जल्द लॉन्च करेगी कई इलेक्ट्रिक कारें

इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के मामले में टाटा मोटर्स काफी आगे निकल चुकी है। फिलहाल कंपनी के पास Tata Nexon EV 2022, Tata टिगोर EV 2022, Tata अल्ट्रोज़ EV, Tata ऐस EV, Tata पंच EV , टाटा सिएरा, टाटा कर्व आदि जैसे मॉडल हैं।

Hybrid Car Vs Electric Car: जानें हाइब्रिड कार के बारे में सबकुछ, इलेक्ट्रिक कार से क्यों है अलग, क्या खरीदना फायदे का सौदा?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*