Upcoming Electric Scooter: कई देशों में Yamaha ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग की शुरू, जानें अपडेट्स

Upcoming Electric Scooter।अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। ग्राहकों के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए नए टेक्नोलॉजिस के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग हो रही है। ऐसे की सिटी मोबिलिटी जैसे फीचर्स को एड करते हुए कंपनी Yamaha ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग सभी जगह शुरू कर दी है।

Yamaha की न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01

कंपनी Yamaha ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। थाईलैंड, ताइवान और इंडोनेशिया के साथ मलेशिया में EV के टेस्टिंग की पुष्टि की गई है। Yamaha E01 Electric Scooter का यूरोप और जापान में भी परीक्षण किया जाएगा। वैसे कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई इंटरनेशनल प्रोग्राम में पेश कर चुकी है।

Electric Car Charging App: इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चार्ज करना है तो अपने मोबाइल में जरूर रखें ये मोबाइल एप

Yamaha E01 की हर मौसम में होगी टेस्टिंग

Yamaha के इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह दुनियाभर में सभी तरह की कई परिस्थितियों और मौसम में टेस्टिंग से गुजरेगा। कंपनी ने इस स्कूटर को सिटी मॉबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100 किमी से ज्यादा होगी साथ ही इसकी अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे होगी। बात करें पावर मोड की तो Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन पावर मोड के साथ-साथ रिवर्स मोड में आएगा।

बैटरी के लिए टेस्टिंग

Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान ट्रैवल रेंज, चार्जिंग प्रोसेस और चार्जिंग टाइम जैसी चीजों को टेस्ट किया जाएगा। Yamaha E01 साइज और सीटिंग मैनेजमेंट में Yamaha NMax की तरह होगा। E01 में एक 4.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी 5,000 RPM पर 8.1 kW और 1,950 RPM पर 30.2 एनएम का टार्क जनरेट करेगी।

चार्जिंग ऑप्शन

Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए थ्री चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसमें एक घर पर चार्ज करने के लिए वॉल चार्जर, एक फास्ट चार्जर, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज करेगा। इसके अलावा इसमें 110 से 240 वोल्ट एसी चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे E01 के साथ ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Yamaha E01 को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह 14 घंटे का समय लेगा।

eBikeGo Electric Bike: ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलती है 160 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*