eBikeGo Electric Bike: ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलती है 160 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

eBikeGo Electric Bike । आने वाला समय Electric Vehicles का ही है और यही कारण है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में तेजी से निवेश बढ़ रहा है और कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रही है और कई कंपनियों ने बड़े प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही eBikeGo कंपनी ने खुलासा किया है कि उसे अपनी Electric Bike के लिए 1 लाख से अधिक ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बताया है कि 1 लाख यूनिट्स की बुकिंग के रूप में 1,000 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि प्राप्त हो चुकी है। eBikeGo कंपनी ने अपनी Electric Bike भारत में दो माह पहले ही लॉन्च की थी। 

eBikeGo ने लॉन्च किए हैं दो इलेक्ट्रिक स्कूटर

eBikeGo कंपनी भारत की है और इस स्वदेशी कंपनी ने Rugged e-bike को दो वेरिएंट G1 और G1+ के साथ लांच किया है। कंपनी ने बताया कि दिवाली के लिए खास तौर पर Rugged ई-बाइक को 4 नए कलर ऑप्शन – रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है। 

EV Charging Station Policy: आधी कीमत पर जमीन दे रही सरकार, जानिए किस राज्य में क्या योजना

Rugged e-bike के दोनों वेरिएंट की कीमत

Rugged e-bike G1 की शुरुआती कीमत 85 हजार रुपए है। वहीं Rugged e-bike G1+ की कीमत 1.05 लाख रुपए तक जाती है। हालांकि यह कीमत कंपनी के द्वारा निर्धारित है लेकिन ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ लेने के बाद इससे भी कम कीमत में मिल सकती है। देश के अलग-अलग राज्यों में Electric Vehicles पर सब्सिडी भी अलग-अलग है, इसलिए इस देसी इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है। 

eBikeGo इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

eBikeGo कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक Rugged e-bike में एक पावरफुल मोटर दी गई है। eBikeGo को जहां 1 लाख बाइक की बुकिंग मिल चुकी है, वहीं आने वाले तीन महीनों में 50 हजार बुकिंग का और लक्ष्य लेकर चल रही है। 

Electric Scooter: ये है 70 हजार रुपए से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं

Rugged e-bike सिंगल चार्ज में  चलती है 160 KM 

भारत में निर्मित यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किमी चलती है। Rugged e-bike में 3kW की मोटर है और यह अधिकतम 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। साथ ही इस E-Bike की खासियत यह है कि इसकी बैटरी को बदला भी जा सकता है। इसकी बैटरी मात्र 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। 

eBikeGo कंपनी तैयार कर रही है 1 लाख से ज्यादा Charging Station

आपको बता दें कि eBikeGo कंपनी देश में सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क भी तैयार कर रही है। कंपनी इसके लिए फ्री में चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी ऑफर दे रही है। कंपनी खुद ही रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, होस्टल या दुकान के बाहर अपने charging station इंस्टाल करेगी। ऐसे यदि आप भी चार्जिंग स्टेशन लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो कंपनी की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

Electric Vehicle Mutual Funds: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में करें निवेश, ये म्यूचुअल फंड देंगे बंपर फायदा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*