
Kia Motors EV9 Electric Car। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से पैर पसार रहा है और यूजर्स भी इन व्हीकल्स को लेकर काफी उत्साहित है। यही कारण है कि तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में निवेश बढ़ा रही है और रोज ही देश में नई Electric Car and Bike लॉन्च हो रही है। अब Kia Motors ने भी अपने Electric SUV Car ‘Kia EV9’ को पेश किया है। Kia Motors की ओर से यह संकेत दिया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 7-सीटर हो सकती है। Kia EV9 एक बेहतरीन लुक व फीचर्स के साथ बाजार में अच्छी पैठ बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक Kia Motors की इस SUV झलक जल्द ही कुछ महीनों में देखने को मिल सकती है।
आकार में बड़ी हो सकती है Kia EV9 SUV
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की तुलना में आकार में बड़ी हो सकती है। इस एसयूवी को 3-row फॉर्मेट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है क्योंकि ऐसा करने पर ही यह Electric SUV 7 सीटर हो सकती है। Kia EV9 को E-GMP प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है।
Kia EV9 में बैटरी और रेंज की क्षमता
Kia Motors कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक GT वर्जन 569 bhp तक की पावर जनरेट करेगा। Kia EV9 में 90kWh की बैटरी होने की संभावना है।
सिंगल चार्ज में 400 किमी चलेगी Kia EV9
इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के जानकारों का कहना है कि यहि किआ कंपनी 90 kWh की बैटरी क्षमता के साथ इस SUV को लॉन्च करती है तो यह एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की रेंज आसानी से दे सकती है। ऐसे में इस एसयूवी की स्पीड में इसी सेगमेंट में लॉन्च होने वाली अन्य कारों की तुलना में ज्यादा हो सकती है।
Kia EV9 का डिजाइन और फीचर्स
Kia EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में चारों तरफ शार्प क्रीज दी जा सकती है। इसमें चमकदार ग्रिल के साथ Z- आकार के LED डीआरएल भी हो सकती है। कॉन्सेप्ट SUV के टीजर को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें अल्ट्रामॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन होगी।
Kia EV9 में केबिन साइज हो सकता है बड़ा
Kia EV9 में बड़ा केबिन दिया जा सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी में एक इंटरैक्टिव अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले और एक फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन जाएगा। Kia EV9 के बार में अधिक जानकारी 17 नवंबर को AutoMobility LA में इसके आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी।
Kia Motors की ये है इलेक्ट्रिक कारें Kia E-Niro और Kia EV6
Kia Motors भारत में तेजी में अपनी पैठ बना रही है। Kia Motors इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही इलेक्ट्रिक कार Kia E-Niro और Kia EV6 बेच रही हैं। भारत में फिलहाल इन दोनों कारों को कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए उम्मीद है कि Kia Motors जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 को लॉन्च करेगी।
Leave a Reply