Categories: Electric Bike

Best Electric Bikes in India: सिंगल चार्ज में चलती है 150 किमी से ज्यादा, इसलिए खूब पसंद आ रही ये इलेक्ट्रिक बाइक

Best Electric Bikes in India। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक कारों में मिड रेंज भी अभी मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट में शामिल नहीं होने पाने के कारण इलेक्ट्रिक बाइक की सेल में लगातार हाइक आ रहा है और इसे देखते हुए देश में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी लगातार नए-नए मॉडल लान्च कर रही है। हाल ही में ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सुर्खियों में रहा है। इसके अलावा भी इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) में कई ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर जैसे जो बेहतरीन माइलेज के कारण पसंद की जा रही है। आइए जानते हैं देश में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देती है –

Gravton Quanta

Gravton Quanta सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है और इस Gravton Quanta बाइक की खासियत यह है कि यह बाइक ब्लूटूथ से भी कनेस्ट हो जाती है और मोबाइल ऐप के जरिए भी कई फंक्शन काम कर सकते हैं। Gravton Quanta के पिकअप की बात की जाए तो यह बाइक सिर्फ 5 सेकेंड में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है और इस बाइक में मोबाइल ऐप के जरिए बाइक की रेंज, चार्ज स्टेटस, लोकेशन मैपिंग, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन आदि की जानकारी तत्काल देख सकते हैं। फिलहाल भारतीय बाजार में यह बाइक 99000 रुपए के एक्स-शो रूम प्राइज के साथ उपलब्ध है।

EV Charging Station Policy: आधी कीमत पर जमीन दे रही सरकार, जानिए किस राज्य में क्या योजना

Kabira KM400

Kabira KM400 का युवाओं में इन दिनों काफी क्रेज है। कॉलेज स्टुडेंट को यह बाइक काफी पसंद आ रही है। Kabira KM400 बाइक दो राइडिंग मोड में उपलब्ध है और इस बाइक के दोनों ही मोड Single Charge में 150 किमी की रेंज देते हैं। इस बाइक को लेकर भी कंपनी का दावा है कि स्पोर्टिंग मोड में यह 90 किमी की Top Speed के साथ दौड़ लगा सकती है।

Kabira KM400 में कंपनी ने 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 6kWh की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर फिट किया है। वहीं इसका दूसरा मोड टॉप स्पीड में 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रफ्तार पकड़ सकता है और सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। फिलहाल भारतीय बाजार में यह बाइक 1.19 लाख रुपए में उपलब्ध है।

Electric Scooter: ये है 70 हजार रुपए से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं

Best Electric Bikes in India Revolt RV400

Best Electric Bikes in India Revolt RV400  लिथियम आयन बैटरी से लैस होने के कारण ज्यादा रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी। Revolt RV400 एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज दे सकती है। इसमें कंपनी ने 24Kwh लिथियम-आयन बैटरी लगाई है, जो 85 किमी प्रति घंटे की Top Speed से दौड़ने में सक्षम है। कंपनी ने इस बाइक को 3 राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में लान्च किया है।

साथ ही Revolt RV400 ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए बाइक को MyRevolt मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है और इससे जियोफेंसिंग, कस्टामाइजड एग्जॉस्ट साउंड, बैटरी स्टेटस, LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से अपडेट जानकारी हासिल कर सकते हैं। फिलहाल यह बाइक देश के 6 शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए है।

Atum 1.0

Atum 1.0 बाइक की खासियत इसकी कीमत है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है और एक अन्य विशेषता ये है कि कंपनी इसकी बैटरी के साथ में 2 साल की वारंटी भी दे रही है। Atum 1.0 की बैटरी सिर्फ 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है और एक बार Single Charge करने पर 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। यह बाइक फिलहाल 50 हजार रुपए में उपलब्ध है।

Honda Electric Scooter: होंडा भी लाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, Bajaj Chetak, Ola और Tvs iQube से होगा मुकाबला

View Comments

Recent Posts

International Clean Air Day: स्वच्छता में अव्वल इंदौर वायु गुणवत्ता सुधार में ऐसे बना सिरमौर

International Clean Air Day WRI के एक सर्वे में भाग लेने वाले 77 फीसदी उद्योगों… Read More

11 months ago

Bindii Benefits: कांटेदार गोखरू कई बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

Bindii Benefits गोखरू जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करने से हृदय संबंधित कई बीमारियां भी दूर हो… Read More

11 months ago

Bilberry Benefits: मोतियाबिंद से बचाने का घरेलू नुस्खा, जानिए इसके गुणों के बारे में

Bilberry Benefits मसूड़ों में सूजन होने पर बिलबेरी का पौधा बेहद कारगर औषधि है। इससे… Read More

11 months ago

Birch Benefits: बर्च न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकता है, इन रोगों को भी भगाता है दूर

Birch Benefits बर्च औषधि का इस्तेमाल आर्थराइटिस की बीमारी, नींद न आने की समस्या, लाल… Read More

11 months ago

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन B-12 की कमी है तो हो सकती है ये शारीरिक समस्याएं

Vitamin B12 Deficiency विटामिन B-12 का सामान्य स्तर शरीर के लिए आवश्यक है, लेकिन यदि… Read More

11 months ago