Electric Charging Station: HPCL 5000 से ज्यादा पेट्रोल पम्प पर लगाएगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

Electric Charging Station। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी (HPCL) की आगामी योजना करीब 5000 पेट्रोल पंपों पर Electric Charging Station लगाने की है। पर्यावरण के लिए अब लोग भी जागरूक हो रहे हैं, साथ ही कई वाहन निर्माता कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रही है। ऐसे में अब पेट्रोल कंपनियां भी अपनी ओर से पेट्रोल पंपों पर चार्जिग स्टेशन खोलने का प्लान कर रही हैं। इससे ग्राहकों को अपने Electric Vehicle को Charge करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें सीधे पेट्रोल पंप पर ही चार्जिंग की सुविधा मिल जाएगी। इस ओर HPCL अपनी ओर से कई पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन खोलने का काम करेगी।

चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता

अपने Electric Vehicles को चार्ज करवाने के लिए ग्राहकों को परेशान न होना पड़े इसके लिए अब HPCL के सीएमडी मुकेश कुमार सुराना ने बताया कि कंपनी 5000 पेट्रोल पंपों पर EV चार्जिंग स्टेशन लगवाने का कार्य करेगी। गौरतलब है कि फिलहाल फिलहाल अभी पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन नाममात्र के हैं इसलिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लोगों की जरुरत के अनुसार ईवी चार्जिंग स्टेशन लगवाना बेहद आवश्यक है। इससे यह सुविधा होगी कि कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।

Electric Scooter: ये है 70 हजार रुपए से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं

यदि किसी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी कम होती है तो उन्हे बैटरी घर ले जाकर चार्ज करने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। मुकेश कुमार सुराना ने यह भी कहा कि सभी चार्जिंग स्टेशनों पर CNG भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल सिर्फ 800 पेट्रोल पंपों पर CNG उपलब्ध हैं। कुछ ही दिनों में और भी कई पेट्रोल पंपों पर CNG उपलब्ध कराई जाएगी।

अब हाइड्रोजन फ्यूल तैयार करने का प्लान

HPCL के सीएमडी मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि वाहनों के लिए हाइड्रोजन फ्यूल पर भी कार्य चल रहा है। मुकेश कुमार के मुताबिक हाइड्रोजन के उपयोग पर प्रयोग का कार्य चल रहा है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है। इसका कारण है कि इसके लिए इकोसिस्टम तैयार करने की जरुरत है। इसके लिए रिफाइनरी में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके अलावा इसके कई आर्थिक पहलू भी है।

MG Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS को किया अपडेट, जानिए अब क्या मिलेंगे नए फीचर्स

Electric Vehicles के क्षेत्र में विस्तार

Electric Vehicles के निर्माण की ओर कई कंपनियां जुटी हुई हैं। इस क्षेत्र में धीरे-धीरे विस्तार होता जा रहा है। कई बड़ी से बड़ी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर चुकी हैं। इस क्षेत्र में वास्तव में उछाल है। बड़ी कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स और महिन्द्रा ऑटो जैसी कई कंपनियां अपनी EV कार बना रही हैं। चाहे इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या E-बाइक्स हो या कोई इलेक्ट्रिक कार हो, हर तरफ कंपनियों में प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है। कई कंपनियां बैटरी की ओर फोकस कर रही है, तो कई कंपनियां अपने चार्जिंग सुविधा को बढ़ाने में जुटी है। यही नहीं कई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां अपनी E-व्हीकल्स के नए फीचर्स की सुविधा बनाने की ओर ध्यान दे रही हैं।

चार्जिंग स्टेशन लगवाने की ओर भी प्रोत्साहन

कई कंपनियां अपने EV चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं। इसके लिए वे किसी भी दुकान, होटल या अपार्टमेंट के मालिक को चार्जिंग स्टेशन लगवाने के लिए कमाई के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए इन्हें कोई पैसा नहीं लगाना पड़ेगा। यही कंपनियां इससे होने वाले मुनाफे का कुछ हिस्सा इन मालिकों को देगी, जिससे इन्हे बिना पैसा लगाए अच्छी खासी कमाई होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के साथ ही चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता भी उसी तरह होगी, जिस तरह पेट्रोल-डीजल गाड़ियों को पेट्रोल या डीजल की होती है।

इसी हिसाब से कंपनियों को ग्राहक की आवश्कता और सुविधा के अनुसार ही चलना होगा। ऐसे में EV चार्जिंग स्टेशन को लेकर ई-व्हीकल बनाने वाली कंपनियां अपनी-अपनी ओर से कार्य कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अब लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इसमें पट्रोल गाड़ियों की तुलना में खर्चा काफी कम होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में पेट्रोल गाड़ियों की तरह मेंटेनेंस भी नहीं देखना पड़ता है।

Top Electric Bicycle in India: ये है सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप इलेक्ट्रिक साइकिल, 21000 रुपए से शुरुआत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*