
Top Best Electric Scooter । साल 2021 में Electric Vehicle की बिक्री का अच्छा उछाल देखने को मिला है। Electric Scooter की बिक्री के लिहाज के साल 2021 काफी अच्छा रहा है। हम यहां आपको बता रहे हैं साल 2021 के ऐसे टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जो कीमत, रेंज और फीचर्स के लिहाज के काफी पसंद किए गए हैं –
एथर 450X Electric Scooter
एथर एनर्जी कंपनी ने इस Electric Scooter को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। एक बार चार्ज करने पर यह Electric Scooter 116 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देता है। एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.32 लाख रुपए में (एक्स-शोरूम) की खरीदा जा सकता है। इस Electric Scooter में 2.61 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे सिर्फ 3 घंटे 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एथर 450X स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।
बजाज चेतक Electric Scooter
बजाज चेतक देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक जाना पहचाना नाम है। कंपनी ने इसी नाम से एक Electric Scooter भी लॉन्च किया है। बजाज चेतक Electric Scooter में 3 kWh की बैटरी दी गई है, जो अधिकतम 6.44 bhp की पावर और 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज दे सकता है। इस Electric Scooter की चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो सामान्य 5ए पावर सॉकेट के जरिए 5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है। बजाज चेतक Electric Scooter को अर्बन और प्रीमियम 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। डिमांड में होने के कारण अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए से बढ़कर 1.15 लाख रुपए हो गई है। साथ ही प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए से बढ़कर 1.20 लाख रुपए हो चुकी है।
Ola S1 Electric Scooter
Ola AceOne Electric Scooter का भी साल 2021 में लॉन्च किया गया है। यह Electric Scooter 3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित होता है, जो 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। Ola AceOne की बैटरी चार्जिंग की बात करें तो तो इसे सिर्फ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। Ola AceOne Electric Scooter को तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मोड में लॉन्च किया गया है। इसमें रिवर्स गियर, सेगमेंट-बेस्ट अंडर-सीट स्टोरेज, नेविगेशन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए से कम है और इसे हर राज्य में सब्सिडी का लाभ लेकर भी खरीदा जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर Ola AceOne Electric Scooter 181 किमी की रेंज देता है।
सिंपल वन Electric Scooter
सिंपल वन Electric Scooter में 4.8kWh की बैटरी है, जो ओला स्कूटर से ज्यादा पावरफुल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईको मोड में भी चलाया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह 236 किमी की रेंज देता है। सिंपल वन Electric Scooter की कीमत 1.09 लाख रुपए है। इस Electric Scooter पर भी सब्सिडी का लाभ पाया जा सकता है।
Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Leave a Reply