New Electric Scooter: अच्छी रेंज के साथ लॉन्च हुए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इनके फीचर्स

New Electric Scooter । इलेक्ट्रिक बाजार में उछाल को देखते हुए कंपनियां अपने कई नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड भी बहुत है ऐसे में कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। फिलहाल  बाजार में एक से एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं जो अच्छी रेंज के साथ ही कई नए फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Bounce Infinity Electric Scooter

Bounce Infinity electric scooter 2 दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। इसकी राइडिंग रेंज देखें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किमी तक की राइडिंग रेंज मिलती है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सहित कीमत 68999 तय की गई है। हालांकि यदि ग्राहक चाहे तो Bounce Infinity electric scooter को बगैर बैटरी के भी खरीद सकता है। बिना बैटरी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 36000 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा। Bounce Infinity electric scooter के लिए कंपनी ने यह खास ऑफर दिया है जिसमें ग्राहक बिना बैटरी के इस स्कूटर को खरीद सकते हैं जिससे यह स्कूटर सस्ती कीमत में मिल जाती है।

इसके फीचर्स की बात करें तो Bounce Infinity कंपनी के मुताबिक स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इस स्कूटर के दोनों ओर एक राउंड ऑल-एलईडी हेडलैंप, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में 2.1kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। Bounce Infinity Scooter को एक स्मार्ट ऐप के साथ इंटीग्रेट किया गया है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 499 रुपए में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। Bounce infinity में E-1 2kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 85 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

Ola S1 Electric Scooter

 

Ola S1 Electric Scooter में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 181 किमी तक की राइडिंग रेंज देता है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8.5 kW तक की बिजली पैदा करने में सक्षम मोटर का उपयोग किया गया है। Ola Electric Scooter सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता  है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3  ड्राइविंग मोड दिए गए हैं- नॉर्मल मोड, स्पोर्ट मोड और हाइपर मोड। जिससे रेंज और पावर मोड के अनुसार बदलता रहता है। Ola Electric Scooter में फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे खास बात है कि कंपनी ने इसे 10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया गया है। Ola Electric Scooter 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस है। इस सुविधा के मिलने से चालक इसे अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक भी कर सकता है।

इसका एक और खास फीचर मिलेगा जैसे  ‘Hey Google’ की तरह यह ‘Hey Ola’ कहकर भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काम करेगा और आपके दिए हुए कमांड पर काम करेगा। GPS नेविगेशन के लिए आप अपना स्थान निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही आप किसी को भी इसके द्वारा कॉल कर सकते हैं। इसमें 7-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है और इसमें एक इनबिल्ट स्पीकर भी शामिल है। बात करें कीमत की Ola Electric Scooter S1 की कीमत सब्सिडी के बाद 79,999 रुपए और एस1 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपए हो सकती है।

low cost electric cars: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारें, जो आपके बजट में हो सकती है शामिल, रेंज भी 250 से 300 KM तक

EeVe Soul Electric Scooter 

 

EeVe Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है। रेंज के हिसाब से देखें तो यह स्कूटर काफी अच्छा रहेगा। इसकी सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज 120 किमी. मिलती है जो काफी अच्छी है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में मात्र 3-4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा है। इसके दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ ही इसमें ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। इसे सिर्फ एक वैरिएंट- Soul STD के साथ पेश किया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो इसका ऑन रोड प्राइस 1,39,900 रुपए है। 

Electric Vehicle Mutual Funds: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में करें निवेश, ये म्यूचुअल फंड देंगे बंपर फायदा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*