low cost electric cars: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारें, जो आपके बजट में हो सकती है शामिल, रेंज भी 250 से 300 KM तक

low cost electric cars in India । इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती हुई मांग के साथ अब कई कार कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग के कार्य में जुटी हुई है। हर कंपनी की कोशिश है कि वे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हर प्रकार की कारों को बाजार में उतार सके ताकि हर तरह के ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक कारों को खरीद सके। इसी ओर सरकार भी कंपनियों को प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही होगा। इसी ओर कंपनियां अपनी सस्ती कारों की लॉन्चिंग का काम भी कर रही है। इस दौड़ में बड़ी से बड़ी कंपनियां अब तक कई इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर चुकी है। इनमें Hyundai Kona Electric SUV इलक्ट्रिक कार के रुप में लॉन्च की गई थी। इसके बाद MG ZS EV और Tata Nexon EV कारों के भी प्राइज़ कम हो रहे हैं। आइए जानते है उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में, जो सस्ती होने के साथ ही अच्छे फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध होगी –

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

GWM ORA R1 इलेक्ट्रिक कार

भारत में पहली बार कोई चीन की कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने वाली है। चीन की कंपनी Great Wall Motors अपनी कार पेश करने जा रही है। यह कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में निवेश भी करेगी। यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार ORA R1 बाजार में उतारेगी। कंपनी का यह दावा है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती कारों में से एक होगी। इसका लुक काफी जबरदस्त दिया गया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेगा।

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

इसकी खास बात यह होगी कि यह फीचर ‘हैलो ओरा’ बोलने पर एक्टिवेट हो जाएगा। इसी के साथ कंपनी यह भी दावा करती है कि ओरा आर1 इलेक्ट्रिक कार के साथ तीन साल या 1.20 लाख किमी. या आठ साल या 1.50 लाख किमी. की गारंटी भी देगी। इस कार को चार्ज करने में 9-10 घंटे का समय लग सकता है और यदि इसे डीसी फास्ट चार्ज से चार्ज किया जाता है तो यह 1 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। सिंगल टाईम चार्ज करने पर यह 300 किमी. की रेंज देगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 किमी. होगी। इसकी कीमत 6.30 लाक से 8.30 लाख के बीच हो सकती है। 

Renault City-KZE EV इलेक्ट्रिक कार

रेनॉल्ट कंपनी ने चीन के शंघाई में मोटर शो में अपनी Kwid ईवी कार को पेश किया है। Renault City-KZE EV कार अपने Renault K-ZE का ही वर्जन है। यह क्विड के ही समान है। भारत में इलेक्ट्रिक बाजार में विकास को देखते हुए यह संभव है कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। इसे सिंगट टाईम चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 250-370  किमी. होगी। इसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा और डीसी फास्ट चार्ज करने पर यह 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी अपनी City-KZE कार को 2022 तक लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 5-7लाख रुपए हो सकती है।

Mahindra KUV100 इलेक्ट्रिक कार

 

महिंद्रा कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग की तैयारी में है जिसे 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की  Mahindra KUV100  अपडेटेड इलेक्ट्रिक कार के रुप में बाजार में उतारी जाएगी। कंपनी के अनुसार इसमें  अपडेटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो 40KW(50.4hp) बनाता है। फास्ट चार्जर पर इसे 55 मिनट लगेगा और नार्मल चार्जिंग में इसे 5.45 मिनट का समय लग सकता है। इसकी ड्राइविंग रेंज 147 किमी. होगी। इसकी एक्सपेक्टेड कीमत 8-9 लाख रुपए है। 

Maruti Suzuki WagonR EV इलेक्ट्रिक कार

 

वैगन आर पर आधारित इलेक्ट्रिक कार को मारुति सुजुकी लेकर आएगी। Maruti Suzuki WagonR EV कार में मानक एसी चार्जिंग की सुविधा दा जाएगी जो बैटरी पैक को फिर से चार्ज करने में 7 घंटे का समय ले सकती है। डीसी फास्ट चार्जिंग करने पर इसे 80 प्रतिशत चार्ज करने पर एक घंटे का समय लग सकता है। Maruti Suzuki WagonR EV के रेंज की बात करें तो इसे सिंगल टाईम चार्ज करने पर यह 250-300किमी. की रेंज देने में सक्षम होगी। इसकी लॉन्चिंग 2022 में हो सकती है। इसकी अपेक्षित कीमत 9-10 लाख रुपए होगी। वेगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा। 

Electric Car Charging App: इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चार्ज करना है तो अपने मोबाइल में जरूर रखें ये मोबाइल एप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*