Joy Electric Bike: शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 115 रुपए में चला सकते हैं 500 किमी, जानिए क्या है खास फीचर्स

Joy e-Bike Monster Price। बीते कुछ माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिला है। पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में Electric Vehicle अधिक किफायती होते हैं, यही कारण है कि लोग इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। हम यहां आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो सिर्फ 23 पैसे में 1 किलोमीटर चलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का उपयोग करते आप पेट्रोल पर होने वाले खर्च को बचा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह E-bike 115 रुपए में कुल 500 KM की ड्राइविंग रेंज देगी। इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण Joy e-bike Monster कंपनी ने किया, जिसमें 72 V, 39 AH लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
सिर्फ 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है Joy e-Bike 
कंपनी ने दावा किया है कि Joy e-Bike को फुल चार्ज करने में सिर्फ 5 से 5.5 घंटे का समय लगता है। जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर इलेक्ट्रिक बाइक की ड्राइविंग रेंज पूरी तरह चार्ज होने पर 95 किलोमीटर है। इसे Joy e-Bike की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 3.3 यूनिट बिजली की खपत होती है। Joy e-Bike की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है। इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 98,666 रुपए है।

Joy e-Bike का मुकाबला इन इलेक्ट्रिक बाइक से

बाजार में फिलहाल Joy e-Bike का मुख्य मुकाबला Komaki MX3, Komaki M-5 और Revolt Motors RV400 जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से है। इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं, जो अच्छी ड्राइव रेंज देते हैं। लेकिन जिन्हें बाइक चलाना पसंद है, वे इस बाइक पर हाथ आजमा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक बाइक में बिक्री में उछाल

वार्ड विजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के ब्रांड जॉय ई-बाइक ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सिर्फ जुलाई माह में ही 945 इलेक्ट्रिक बाइक बेच दी है। दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर सरकार भी काफी सब्सिडी दे रही है। कंपनी की इस बाइक का सीधा मुकाबला भारत में मौजूदा और तेजी से बढ़ती लोकप्रियता Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक से है। Joy e-Bike देखने में कावासाकी Z900 जैसी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*