Long Range Electric Bike: सिंगल टाइम चार्ज करने पर मिलेगी 150 की रेंज,वहीं मिलेंगे मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स

Long Range Electric Bike।इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में लोग ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड कर रहे हैं जो अच्छी रेंज के साथ अच्छे फीचर्स के कॉम्बिनेशन में हो। बता दें कि कई ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारी जा चुकी है जो अच्छी रेंज भी दे रही है और किफायती भी है। आज ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक के बारे जानते हैं जिन्हें अच्छी रेटिंग मिल रही है-

Kabira Mobility KM 4000 इलेक्ट्रिक बाइक

कबीरा मोबिलिटी ने अपनी Kabira Mobility KM 4000 को लॉन्च किया है जो अच्छी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड भी बेहतर दे रही है। इसमें 8kW BLDC की मोटर दी गई है इसके साथ ही इसमें 4.3 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक भी मिलता है जिसे सिंगल टाइम चार्ज करने पर 110 किमी. की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड भी 120 किमी. प्रति घंटा है जो एक सामान्य बाइक की तरह काफी बेहतर है। यही नहीं इसमें दो मोड- इको मोड और सिटी मोड जैसे फीचर भी मिलते हैं। कंपनी के अनुसार इसमें इको मोड को सिलेक्ट करने पर बाइक की रेंज 150 किमी. और सिटी मोड सिलेक्ट करने पर यह 90 किमी. की रेंज मिलती है।

Electric Car In India:यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 58 पैसे में चलेगी 1 किमी., जानिए इसकी कीमत

Kabira Mobility KM 4000 के फीचर्स और कीमत

Kabira Mobility KM 4000 के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में लिंक टाइप मोनोशॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक मिलता है। बात करें Kabira Mobility KM 4000 की कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपए है। Kabira Mobility KM 4000 इलेक्ट्रिक बाइक को Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक के टक्कर में उतारा गया है।

One Electric Motorcycle KRIDN

One Electric कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में  इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में उतारा है जिसे KRIDN नाम दिया गया है। इसमें 5.5kW पॉवर की मोटर दी गई है। इसी के साथ इसमें 3kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें दो मोड दिए गए हैं जिसकी मदद से बाइक की रेंज कम या ज्यादा की जा सकती है। इसमें एक मोड ‘इको’ और दूसरा मोड ‘नॉर्मल’ दिया गया है। ‘इको’ मोड पर इस बाइक की रेंज 110 किमी. प्रति चार्ज और ‘नॉर्मल’ मोड पर इसकी रेंज 80 किमी. प्रति चार्ज है।

One Electric KRIDN के फीचर्स और कीमत

One Electric KRIDN के फीचर्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स के साथ ही इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें डिजिटल कंसोल के साथ-साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर शामिल है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में हेलोजन हैडलाइट और बल्ब टैललाइट दिए गए हैं। इसके एडिशनल फीचर की बात करें तो इसमें एप कनेक्टिविटी और GPS जैसे फीचर भी मिलते हैं। One Electric KRIDN की कीमत 1.29 लाख रुपए है।

  Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक 

कोमाकी की इलेक्ट्रिक बाइक MX3 भी अच्छी रेंज के साथ कम कीमत में मिलती है। इसे सिंगल टाइम चार्ज करने पर 85-100 किमी. की राइडिंग रेंज मिलती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल कंसोल और डिजिटल स्पीडोमीटर दिए गए हैं। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी और चार्जिंग पॉइन्ट जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत मात्र 95000 रुपए है।

Electric Car Charging App: इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चार्ज करना है तो अपने मोबाइल में जरूर रखें ये मोबाइल एप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*