Top Rated E-Scooter: खूब पसंद किए जा रहे हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इनके खास फीचर्स, रेंज और कीमत

Top Rated E-Scooter । इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में भारत अब आगे काफी आगे है। यहां अभी तक कई इलेक्ट्रिक स्कटूर लॉन्च कर चुकी कंपनियां टक्कर में अपनी एडवांस टेक्लॉलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। फिलहाल बात करते हैं ऐसे टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जो बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं और  जिन्हें अच्छी रेटिंग मिल रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

Ola S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

अच्छी रेंटिंग के साथ Ola S1 काफी पसंद किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह दो वैरिएंट्स के साथ ही 10 कलर्स के विकल्पों के साथ लॉन्च की गई है। इसका प्रो वैरिएंट काफी पसंद किया जा रहा है। Ola S1 Electric Scooter में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। इसके सिंगल चार्ज में 181 किमी तक की राइडिंग रेंज मिलती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है।

कंपनी का दावा है कि बैटरी को मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 8.5 kW तक की पॉवर जनरेट करने वाली मोटर का उपयोग किया गया है। Ola Electric Scooter से सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3  ड्राइविंग मोड- नॉर्मल मोड, स्पोर्ट मोड और हाइपर मोड दिए गए हैं।

Top 5 Electric Vehical Myth इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदी को लेकर मन में न रखें ये संदेह, दूर करें ये गलतफहमियां

Ola Electric Scooter में फीचर्स की बात करें तो इसमें आर्टिफिशियल साउंड सिस्टम दिया गया है। Ola Electric Scooter 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस है। इस सुविधा के मिलने से इसे अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक भी कर सकते हैं।

इसमें एक और खास फीचर मिलेगा जैसे  ‘Hey Google’ की तरह यह ‘Hey Ola’ कहकर भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काम करेगा और आपके दिए हुए कमांड पर काम करेगा। GPS नेविगेशन के लिए आप अपना स्थान निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही आप किसी को भी इसके द्वारा कॉल कर सकते हैं। इसमें 7-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है और इसमें एक इनबिल्ट स्पीकर भी शामिल है। इसकी कीमत 129999 रुपए है।

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं उनमें Bounce Infinity E1 को अच्छी रेटिंग मिल रही है। दरअसल यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वैरिएंट और 5 कलर्स के साथ उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 वॉट की पॉवर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसके आगे और पीछो दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Bounce Infinity E1 के दोनों पहियों के साथ ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

इसकी राइडिंग रेंज सिंगल टाइम चार्ज पर 85 किमी. मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी. प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत बिना बैटरी पैक के 52940 रुपए है। वहीं बैटरी पैक के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 75607 है।

Top Electric Bicycle in India: ये है सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप इलेक्ट्रिक साइकिल, 21000 रुपए से शुरुआत

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी रेंज के साथ मिलती है। यह एक वैरिएंट और तीन कलर्स में ही लॉन्च की गई है।  इसमें 1200W की क्षमता की मोटर दी गई है। इसके साथ ही 60V/28Ah बैटरी पैक भी मिलती है। इसे सिंगल टाइम चार्ज करने पर 121 किमी. की राइडिंग रेंज मिलती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 53 किमी. प्रति घंटा है।

इसके दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें कीलेस एंट्री, कंबाइंट ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलैस टायर्स मिलते हैं। सुविधा की दृष्टि से इसमें एक डिजिटल डैशबोर्ड, एक यूएसबी चार्जर और सीट के नीचे एलईडी लाईट दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69174 रुपए है।

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलेगा 95 किमी

भारतीय बाजार की जानी मानी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को Bajaj Chetak के नाम से लॉन्च किया है।  bajaj Chetak Electric Scooter में 3 kWh की बैटरी लगी है जो अधिकतम 6.44 bhp की पावर और 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।  बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड पर 95 किमी और स्पोर्ट मोड पर 85 किमी की रेंज दे सकता है।

इस Electric Scooter की बैटरी को चार्ज करने में सामान्य 5A पॉवर सॉकेट से चार्ज करने पर 5 घंटे का समय लगता है। बजाज चेतक Electric Scooter को अर्बन और प्रीमियम 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। डिमांड में होने के कारण अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए से बढ़कर 1.15 लाख रुपए हो गई है। साथ ही प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए से बढ़कर 1.20 लाख रुपए हो चुकी है।

Electric Scooter Under 50000: ये हैं ज्यादा रेंज वाले ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से भी कम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*