
EV Charging Station।प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अब कई देशों की सरकारें इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्राथमिकता दे रही हैं। इससे कहीं न कहीं प्रदूषण की समस्या का हल तो होगा ही साथ ही बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दाम की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा। ऐसे में अब कई लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समस्या चार्जिंग स्टेशन को लेकर आती है। इसी ओर अब कई कंपनियां चार्जिंग स्टेशन के लिए कई कदम उठा रही है आइए जानते हैं कि भारत में फिलहाल चार्जिंग स्टेशन को लेकर कौनसी कंपनी आगे आई है-
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की घोषणा
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क कंपनी चार्ज जोन ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मैरियट इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत चार्ज जोन ने “द वेस्टिन मुंबई पवई झील” का नाम रखा है। होटल ने अपनी पहली चार्जिंग यूनिट लगाई है। यह चार्जिंग यूनिट तेज DC 60kW/120kW चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि वह दिसंबर 2022 तक चरणबद्ध तरीके से 100 से अधिक ईवी चार्जर लगाने का काम पूरा कर लेगी।
चार्जिंग क्षमता
इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए डिज़ाइन किए गए ये चार्जिंग स्टेशन जनता के साथ-साथ मैरियट के ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए भी खुले रहेंगे। चार्ज ज़ोन का कहना है कि इसके चार्जिंग स्टेशन CCS2 चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ रैपिड डीसी चार्जिंग पॉइंट हैं, जो EV की बैटरी के आकार के आधार पर 45-60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज और 90-120 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। ये ईवी चार्जर जरूरत पड़ने पर टाइप-2 एसी चार्जर की अतिरिक्त सुविधा के साथ भी आते हैं।
इन शहरों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
चार्ज जोन के संस्थापक और सीईओ, कार्तिकेय हरियानी के मुताबिक उनकी दीर्घकालिक साझेदारी मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर -1 शहरों में एक सुविधाजनक और सुलभ चार्जिंग नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
सभी होटलों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
मैरियट साउथ एशिया के एरिया डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग, भास्कर गुरुनाथ के अनुसार चार्ज जोन के साथ साझेदारी करके, मैरियट इंटरनेशनल दुनिया भर में अपने होटलों में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के का लक्ष्य है। दुनिया भर में मैरियट की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए ये अपने होटलों में चार्जिंग की सुविधा प्रदान करके एक भूमिका निभाना चाहते हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों पर वाहन पार्किंग के साथ ही चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
Leave a Reply