Crisil report on Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहनों में लग रही आग, लेकिन नहीं घटेगी बिक्री, क्रिसिल रिपोर्ट में खुलासा

Crisil report on Electric Vehicle। हाल के दिनों में कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कुछ लोगों में दहशत पैदा हो गई हैं, वहीं इसको लेकर काफी अफवाहें भी फैलाई जा रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सड़क पर खड़े एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘S1 Pro’ में अचानक आग लग गई थी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद EV ग्राहक काफी सहमे हुए हैं, लेकिन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मानें तो Electric Vehicles की बिक्री पर लंबे समय के लिए इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा।

EV में आग लगने का बाजार पर असर नहीं

Crisil Report में मंगलवार को बताया गया है कि हाल ही में कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं का देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल इन घटनाओं से तत्काल धारणा निर्मित हो सकती है, लेकिन इनकी बिक्री का असर लंबे समय तक नहीं रहेगा।

eBikeGo Electric Bike: ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलती है 160 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

अब तक 20 Electric Vehicles में लगी आग

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र के नासिक से हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। यहां दावा किया जा रहा है कि करीब 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों में 9 अप्रैल को आग लग गई। यह घटना तब हुई थी, जब इन्हें कंटेनर में लोड किया जा रहा था। वहीं इससे पहले भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की कुछ घटनाएं सामने आ चुकी है। मार्च माह में ओकिनावा और ओला सहित कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद अब केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है और इसको लेकर फॉरेंसिक जांच का आदेश दे चुकी है।

लोगों में दहशत जरूर, लेकिन नहीं घटेगी बिक्री

क्रिसिल के निदेशक हेमल ठक्कर ने मंगलवार को ही एक वेबिनार में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटना का थोड़ा नकारात्मक असर जरूर हो सकता है, लेकिन Electric Vehicles में आग लगने की घटनाएं लंबे समय तक बिक्री पर ज्यादा असर नहीं डाल पाएंगी। हेमल ठक्कर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर EV Industry में 7-8 खिलाड़ी हैं, जो बाजार पर हावी हैं, वहीं भारत की बात की जाए तो कुल 25-30 कंपनियां और स्टार्टअप हैं, जो दो और तिपहिया वाहनों का निर्माण कर रही हैं।

MG4 EV Car: एक बार फुल चार्ज करने पर चलती है 450 किमी, 35 मिनट में बैटरी फुल चार्ज

भारत में EV थ्री व्हीलर वाहनों का दबदबा

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भारत में Electric Car की तुलना में Electric Two Wheeler और Electric Three Wheeler की डिमांड ज्यादा है और अधिकांश कंपनियां इसी का निर्माण कर ही है। हेमल ठक्कर का कहना है कि Electric Vehicle इंडस्ट्री फिलहाल नई है और इसे अभी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा। फिलहाल इंडस्ट्री के सभी प्लेयर्स सीखने की अवस्था में है और परिपक्वता आने में समय लग सकता है। हेमल ठक्कर का कहना है कि EV में आग लगने की घटनाओं के पीछे का कारण पता करने के लिए जांच बैठा दी गई है। केंद्र सरकार भी इसको लेकर सतर्क है। निकट भविष्य में हमें कुछ चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं, लेकिन बिक्री पर इसका असर नहीं होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य की सवारी है और किफायती भी है।

Ryvid Anthem: सिंगल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देगी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*