Electric Vehicle Charging Cost: अब आधी कीमत में चार्ज हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, IIT रिसर्चर ने खोजी नई टेक्नोलॉजी

Electric Vehicle Charging Cost। पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की तुलना में Electric Vehicle काफी सस्ते होते हैं, लेकिन इसके बावजूद इनकी चार्जिंग कास्ट को और अधिक सस्ता करने की दिशा में दुनियाभर में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इस दिशा में अब भारत में कुछ शोधकर्ताओं को सफलता मिली है। Electric Vehicle Charging Cost की लागत को कम के प्रयास में विभिन्न IIT के शोधकर्ता एक नई तकनीक को लेकर काफी उत्साहित हैं और शुरुआती प्रयासों में उन्हें काफी सफलता भी मिली है। लेकर आए हैं।

Electric Vehicle की Charging Cost होगी आधी

Electric Vehicle Charging Cost की नई तकनीक से चार्ज करने पर Charging Cost आधी हो जाएगी। IIT गुवाहाटी और IIT भुवनेश्वर के कई शोधकर्ताओं की साझेदारी में IIT (BHU), वाराणसी में लैब का विकास पहले ही किया जा चुका है। इस दिशा में काम करने वाली IIT टीम ने बताया है कि देश के प्रमुख Electric Vehicle निर्माताओं में से एक ने पहले ही नई तकनीक में रुचि दिखाई है और इस पर आधारित एक पूर्ण व्यावसायिक उत्पाद तैयार करने में रुचि दिखाई है। 

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

Charging Technology अभी और होगी विकसित

Electric Vehicle Charging Cost को कम करने के लिए दुनियाभर में काम हो रहे हैं। इस देश में काम कर रहे IIT बीएचयू के प्रमुख परियोजना शोधकर्ता राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह नई तकनीक अभी विकासशील चरण में है और इसको कमर्शियल पटरी पर सेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी के लिए चिंता का विषय हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की की बढ़ती लागत और बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच, Electric Vehicle कन्वेंशन आईसी इंजन का सबसे अच्छा विकल्प हैं।

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

फिलहाल Electric Vehicle Charging इसलिए महंगी

राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हाई पावर ऑफ बोर्ड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण कई निर्माता कंपनियों Electric Vehicle में ही ऑनबोर्ड चार्जर शामिल करने के लिए मजबूर हैं। हालांकि Electric Vehicle मालिक इन आउटलेट्स के माध्यम से अपने वाहनों को चार्ज कर सकते हैं, लेकिन इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को चार्ज करने की लागत काफी महंगी हो जाती है, जबकि नई तकनीक प्रणोदन मोड के लिए एक अतिरिक्त पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरफ़ेस की आवश्यकता कम हो जाती है, इसलिए चार्जिंग की लागत भी 50 फीसदी तक कम हो जाती है।

यह एक संशोधित चार्जर है, जो चार्जिंग मोड के लिए चार्जर और प्रोपल्शन मोड के लिए एक इनवर्टर के रूप में कार्य कर सकता है। ऑनबोर्ड चार्जर की लागत करीब 40 से 50 फीसदी तक कम हो जाएगी।

राजीव सिंह का कहना है कि Electric Vehicle चार्जर की लागत में कमी से बाद में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत में भी कमी आएगी। इस तरह प्रस्तावित तकनीक Electric Vehicle के लिए कम लागत वाली तकनीक उपलब्ध करा रही है।

Top Electric Scooter in India: भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, जानिए इनकी कीमत और खासियत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*