Electric Vehicle Vs CNG Vehicle: जानिए कौन सी गाड़ी होगी ज्यादा फायदेमंद, यहां समझें पूरा गणित

Electric Vehicle Vs CNG Vehicle। देश में एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेज हो रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों की की संख्या भी कम नहीं है, जो अपने व्हीकल को CNG पर शिफ्ट कर रहे हैं। दरअसल देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक और CNG से चलने वाले वाले वाहनों की मांग में काफी बढ़ गई है। ऐस में यदि आप भी इलेक्ट्रिक या CNG से चलने वाली गाड़ी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इस बात को लेकर असमंजस में है कि सीएनजी व्हीकल खरीदें या इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदें तो हम यहां आपको दोनों की तुलना बता रहे हैं, जिससे आप खुद ही फैसला कर सकते हैं कि आपको किस व्हीकल पर भविष्य में शिफ्ट होना चाहिए और कौन सा व्हीकल आपके लिए ज्यादा किफायती होगा –

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का फायदा

देश में इन दिनों कई शानदार Electric Vehicle लॉन्च हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की खासियत यह है कि इन्हें चलाने के लिए डीजल या पेट्रोल की जरूरत नहीं होती है। Electric Vehicle सिर्फ एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तय करते हैं। बाजार में इन दिनों सिंगल चार्ज में अच्छी रेंज देने वाले कई Electric Vehicle मौजूद है। आप अपनी जरूरत के लिहाज से चयन कर सकते हैं। फिलहाल पेट्रोल-डीजल और CNG से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में Electric Vehicle काफी महंगे हैं, लेकिन इन्हें खरीदने पर पेट्रोल डीजल से छुटकारा मिल जाएगा।

दूसरी खास बात ये है कि Electric Vehicle के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा फिलहाल महानगरों में ही उपलब्ध हो पा रही है और सेकंड टियर सिटी में चार्जिंग स्टेशन की सुविधाएं तेजी से विकसित हो रही है, इसलिए यदि आप Electric Vehicle खरीद रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा है या नहीं। हालांकि कई इलेक्ट्रिक वाहन में घर में पर चार्ज करने की सुविधा होती है, लेकिन फास्ट चार्जिंग की सुविधा चार्जिंग स्टेशन पर ही मिल सकती है।

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

पेट्रोल डीजल की तुलना में सस्ते हैं CNG Vehicles

CNG Vehicles या CNG कारों की बात करें तो ये भारत में लंबे समय इसका प्रयोग किया जा रहा है। फिलहाल देश में Maruti सुजुकी और हुंडई मोटर जैसी कई कार निर्माता कंपनियां है, जो देश में सबसे ज्यादा CNG वाहन बेच रही है। बीते कुछ दिनों में CNG की कीमतों में भी काफी तेजी आई है, लेकिन इसके बावजूद CNG पेट्रोल और डीजल की कीमतों से काफी कम है।

पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी उछाल

कोरोना महामारी के चलते बीते एक साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल आया है, लेकिन CNG Vehicles से चलने वालों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ा है। देश में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 100 रुपए के भी ऊपर है, CNG की कीमत देश के अलग -अलग हिस्से में 55 से 80 रुपए की बीच बिक रही है।

पेट्रोल डीजल से भी चला सकते हैं CNG Vehicles

CNG Vehicle खरीदने का ये भी फायदा है कि आप जरूरत पड़ने पर इसे पेट्रोल और डीजल से भी चला सकते हैं। अगर किसी के पास CNG खत्म हो जाती है, तो आप कार को अगले सीएनजी फ्यूल स्टेशन तक ले जाने के लिए पेट्रोल या डीजल का उपयोग क सकते हैं।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*