New Electric Scooter launch:90 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार देने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत

New Electric Scooter launch।इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रोडक्शन की ओर ज्यादा ध्यान देते हुए कई कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहकों की डिमांड को आधार मानते हुए नया डिज़ाइन देने की कोशिश कर रही हैं। इस ओर हाल ही में ऑस्ट्रिया की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Horwin ने यूरोप में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SK3 लॉन्च कर दिया है। हॉर्विन के  पहले से ही CR6 और EK3 मॉडल हैं जो यूरोपीय बाजार में बेचे जा रहे हैं। कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Harwin SK3 के बारे में जानते हैं-

टाप स्पीड, रेंज और बैटरी

न्यू हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 किमी (किमी) की दूरी तय कर सकता है। पावर की बात करें तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 6.2 kW की पावर जेनरेट करती है, जिससे स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। इतना ही नहीं कंपनी ने अगले साल लॉन्च करने के लिए और भी कई मॉडल तैयार किए हैं।

हार्विन SK3 दो वेरिएंट- सिंगल सीटर और डबल सीटर में लॉन्च किए गए हैं। वहीं SK3 में बैटरी के दो विकल्प मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर इन-बिल्ट बैटरी पैक के जरिए 80 किमी की रेंज हासिल कर सकता है।

कंपनी के मुताबिक, स्कूटर को 45 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर इस रेंज को हासिल किया जा सकता है। साथ ही, अगर सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल किया जाए तो राइडर कुल 160 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकता है। इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलता है। इसे 8A चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और बैटरी पैक को लगभग 4.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Upcoming Electric bike and Scooter: बेहतरीन रेंज के साथ बाजार में उतारी जाएंगी यह इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए इनकी कीमत

Harwin SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन और फीचर्स

Horwin SK3 देखने में स्टाइलिश है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है। फ्रंट में एक बड़ी फुल एलईडी हेडलाइट मिलती है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। इसमें बहुत सारे अंडर-सीट स्टोरेज भी मिलते हैं, जो एक सेकेंडरी बैटरी पैक के साथ-साथ बैकपैक या हेलमेट के लिए जगह बना सकते हैं। इसके अलावा, स्कूटर स्मार्ट फीचर्स जैसे कीलेस स्टार्ट, नेविगेशन सपोर्ट आदि से भी लैस है।

Harwin SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

कंपनी GizmoChina के अनुसार, Horwin SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत €3,990 (लगभग 3.40 लाख रुपये) है और इसे 2022 के शुरुआती महीनों में यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि सटीक तारीख की जानकारी साझा नहीं की गई है।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*